White House में गूंजा-सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

Rashtrabaan
Highlights
  • विरासत माह के जश्न में शामिल हुए अनेक भारतवंशी

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण.अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस बार भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन सभी को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं और एशियाई समुदाय,खासकर भारतवंशियों को खुश करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. कल सोमवार को रोज़ गार्डन रिसेप्शन में जो बाइडन की ओर से एशियाई अमेरिकी, मूल के हवाईयन और प्रशांत द्वीपसमूह (एएएनएचपीआई) विरासत माह का जश्न मनाया गया. इस दौरान मेहमानों को भारतीय व्यंजन समोसे व गोलगप्पे परोसे गए. इस दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां…की गूंज रही.

- Advertisement -

गोलगप्पे समोसे की बराबरी कर रहे

व्हाइट हाउस के सलाहकार अजय जैन भुटोरिया ने बताया कि एएएनएचपीआई विरासत माह समारोह में सभी एशियाई अमरीकी समुदायों के भोजन और व्यंजनों में और विशेष रूप से भारतीय-अमरीकी गोलगप्पा और खोया का प्रतिनिधित्व देखना अच्छा लगा.

- Advertisement -

कई भारतीय-अमेरिकी शामिल थे

मेहमानों में बड़ी संख्या में एशियाई अमरीकी और कई भारतीय-अमरीकी शामिल थे, जिनमें अमरीकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति भी सम्मिलित थे, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!