नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. आम आदमी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को स्वाति मालीवाल प्रकरण में अपने सहायक बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बयान दिया. केजरीवाल ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, यह जेल-जेल का खेल बंद करें. कल (रविवार) दोपहर 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं- विधायकों, सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय आऊंगा. आप जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं, उसे गिरफ्तार कर लीजिए. हम एक साथ जेल में हैं.
जितनी गिरफ्तारी, उतनी भागीदारी
आपको लगता है कि आप हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल सकते हैं? आप जितना अधिक हमें गिरफ्तार करेंगे, यह विचार उतना ही अधिक फैलेगा. केजरीवाल ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे हैं. उन्होंने संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज (शनिवार) उन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया. राघव चड्ढा वापस आ गए हैं लंदन से. कुछ लोग कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे, फिर आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी हैं.
यह चुनावी रणनीति है
केजरीवाल की यह चुनौती सीधे-सीधे दिल्ली के चुनाव से जुड़ी है. दिल्ली में 25 मई को मतदान है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी की चुनौती देकर एक तरह से भाजपा को कहा है कि अगर उसमें हिम्मत है तो सड़क पर आकर लड़े. अगर रविवार को दिल्ली में आप और भाजपा का टकराव हुआ तो जनता में इसका सीधा संदेश जाएगा. दिल्ली का चुनाव इस राजनीतिक लड़ाई से नतीजों के रूप में प्रभावित हो सकता है.