नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. पिछले 2 साल में पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों में डर का माहौल है। पाकिस्तान में कई आतंकी, जो भारत के दुश्मन भी हैं, अज्ञात हमलावरों का शिकार बन रहे हैं. समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, जब पाकिस्तान में आतंकियों को अज्ञात हमलावर ढेर कर रहे हैं. अब पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती फैयाज़ को पाकिस्तान में मार गिराया गया है. फैयाज़ जैश-ए-मोहम्मद का खास आतंकी था और उसे अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में मौत के घाट उतार दिया.
कई आतंकी बने अज्ञात हमलावरों का शिकार
अब तक कई आतंकियों को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर शिकार बना चुके हैं. पाकिस्तान इन अज्ञात हमलावरों का भारत से कनेक्शन बताकर भारत पर इल्जाम लगाता है. ये अज्ञात हमलावर पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर भारत के दुश्मनों को मार रहे हैं.