50 लाख की नकली दवा और कॉस्मेटिक बरामद, बिहार के गया जिले में दबिश, मुख्य आरोपी फरार

Rashtrabaan

गया, राष्ट्रबाण। बिहार में गया जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा देवी स्थान में नकली दवा और कॉस्मेटिक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाएं और कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए नकली उत्पादों में बीपी की दवा चैमरल फोर्ट टैबलेट, गैस की पैन 40, सीपला डीन वुड़ा कोस्ट इनहेलर, हिमालया कंपनी का फेस वॉश, औस्थलीन सिरप, डिटॉल एंटीसेप्टिक, शुगर फ्री गोल्ड, ज़ाइडस का सिरप, स्टेमेटील टैबलेट, एभील इंजेक्शन, शोमेंटैक्स, कैनकोर 5मिलीग्राम, करवोफेज टैबलेट शामिल हैं।

- Advertisement -

भनक लगते ही आरोपी फरार

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मुस्तफा हुसैन ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान, नकली दवाओं के प्रमुख कारोबारी अमित कुमार और उसके सहयोगी फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने उनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए। संजीत कुमार विश्वकर्मा के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे अमित कुमार, जो कि गया के जीबी रोड चौक निवासी है, लंबे समय से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था। पुलिस को भनक लगते ही अमित कुमार घटना स्थल से फरार हो गया।

- Advertisement -

बड़े रैकेट का भंडाफोड़

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन नकली दवा के कारोबार को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस छापेमारी में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस के मजाद अहमद और मोहम्मद साहदूलउल्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है। नकली दवा और कॉस्मेटिक उत्पादों के इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ इलाके में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!