लालबर्रा, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पांढ़रवानी अंतर्गत ग्राम आमाटोला, कटंगटोला, पांढ़रवानी के दर्जनों किसानों ने जिला पंचायत सीईओ, जनता दरबार कलेक्टर एवं सांसद भारती पारधी को पाढरवानी सरपंच अनीस खान द्वारा स्टाप डेम पुलिया निर्माण में मिट्टी का कटाव होने से बड़े बड़े गड़ढे हो गये हैं जो किसानों की परेशानी का सबब बन गया है जिसके निर्माण में की गई अनियमितता व भारी भ्रष्टाचार की जांच एवं किसानों की फसल के नुकसान पर मुआवजा दिलाने की मांग की है। तत्संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश मात्रे ने बताया कि सरपंच अनीस खान द्वारा भेदभाव करते हुए द्वेष पूर्वक पुलिया निर्माण के समय किसानों की बातों को दरकिनार कर महज 12 पाइपों को लगाकर गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कर 14 लाख 49 हजार की हेराफेरी कर बाकि राशि डकार ली गई है, जबकि 3- 4 लाख का ही कार्य हुआ है। किसानों का कहना था कि बॉक्स क्लवर्ट पुलिया बनाया जाए जिससे खेत को नुकसान नहीं होगा। लेकिन ढोल पाइप वाले पुलिया का निर्माण करने से लगातार वर्षा होने से खेतों में अधिक पानी जमा हो गया और सरपंच द्वारा घटिया पुलिया के निर्माण होने के कारण लगभग 30-32 एकड़ कृषि भूमि धान रोपाई कार्य (परहा) उखड़ कर बह गया है। पीड़ित आक्रोशित किसानों ने वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश मात्रे, उपसरपंच राकेश अग्रवाल, नीरज पशीने, वार्ड पंच मिथुन बोरकर, मुस्ताक खान के साथ जिला मुख्यालय बालाघाट कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत सी ई ओ व सांसद के पास पहुंचकर किसान संतोष यादव, गुलाब देशमुख, घनश्याम यादव, उदल यादव, रविन्द्र सिंघई, राधेलाल देशमुख, गजलाल देशमुख, नान्हो देशमुख, दीपक मेश्राम, यशवंत सिंघई, संतोष बिसेन, शंकर करकाड़े, राजू वैध, अरुण करकाड़े, शेख शाहिद, शेख हमीद, भागचंद बरले, गीता बिसेन, दौलतराम यादव, बकरूलाल देशमुख सहित अन्य दर्जनों किसानों ने ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत पांढरवानी के सरपंच अनीस खान द्वारा आमाटोला स्टाप डेम पुलिया निर्माण में की गई अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच कर भ्रष्ट सरपंच पर नियमानुसार विधिवत कार्यवाही करने और किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
अनीस के भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानो की हुंकार
Highlights
- अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच और मुआवजा दिलाने हेतु कलेक्ट्रेट जनसुनवाई, सांसद एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा