मोनालिसा के फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा केस में नया मोड़
झांसी.
महाकुंभ में वायरल मोनालिसा के डायरेक्टर सनोज मिश्रा का विवादों से पूराना नाता रहा है। इससे पहले वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज से पहले लापता होने की वजह से चर्चा में थे। इसके बाद महाकुंभ की मोनालिसा को कास्ट करके चर्चा में रहे। अब उन पर रेप का आरोप लगा है और दिल्ली की जेल में हैं। पुलिस के मुताबिक, डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर जबरन अबॉर्शन कराने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इसी बीच अब ये केस नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।
महिला बोली- रेप का केस झूठा
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जो पीड़िता का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला दावा कर रही है कि वो सनोज मिश्रा को 5 साल से जानती है। उनके बीच लड़ाई झगड़े होते रहे हैं। वसीम रिज्वी ने इसका फायदा उठाया और डायरेक्टर को उसके जरिए फंसा दिया। महिला कह रही है कि उसी ने सनोज मिश्रा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया, जो कि झूठा था। ऐसा करने के लिए उससे वसीम रिज्वी ने कहा था।
मुझे सनोज के खिलाफ भड़काया गया
वीडियो में महिला बता रही है कि मैंने कभी नहीं बोला कि मेरा बलात्कार किया है। मेरा रेप किया है। जो मामला ये है कुछ लोगों ने मुझे बहुत ज्यादा बहकाया। दो-तीन लोग ऐसे हैं कि इतने मुझे प्रेशराइज किया कि तुझे छोड़ दिया और मोनालिसा के साथ घुम रहा है। उन्होंने मुझे एक फिमेल एडवोकेट करके दे दी। जो चीजें मैं नहीं कर सकती थी वो करके उसने दे दी। क्योंकि मैं गांव से हूं, मेरा दिमाग इतना नहीं चलता। उन्होंने बोला कि मैं तुम्हारी बहन हूं और एडवोकेट भी हूं। अगर ऐसा कुछ है लड़ाई-झगड़े हैं तो एक एफआईआर दे दो। मैंने कहा ठीक है। ये चीज तो मैं पहले ही बोलती रहती थी कि एफआईआर कर दूंगी, लेकिन मैंने ये कभी नहीं बोला कि उन्होंने रेप किया।
विरोध करने पर मिली धमकी
इसके बाद उन्होंने एक्सपर्ट्स को पैसे देकर वो चीजें लिखवा दी। झूठी 376 और 554 की भी धारा लगवा दी। जब मैंने विरोध किया कि मेरे साथ रेप नहीं हुआ है आपने ऐसा क्यों लिखवाया तो उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा। बस तुम्हारा केस मजबूत हो जाएगा। जब मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ तो मैं उनके पास गई और अपना केस वापस लेने की बात कही तो वो लोग मुझे धमकाने लगे। कहते हैं कि एफआईआर हो चुका है और तुम्हारी सारी चीजें हमारे पास है क्या कर लोगी तुम? वीडियो बनाकर बताओ कि केस वापस क्यों ले रही हो।’