लखनऊ (Lucknow), राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस (fluorine gas) लीक होने से हड़कंप मच गया। लखनऊ में सरोजनीनगर एयरपोर्ट (Sarojini Nagar Airport) के कार्गो डिपार्टमेंट में गैस के रिसाव से एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया। आनन-फानन में मौके से लोगों को बाहर निकाला गया। इस घटनाक्रम में एयरपोर्ट के कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस फोर्स और दमकलकर्मी वहां पहुंच चुके हैं। एनडीआरएफ (NDRF)और एसडीआरएफ (SDRF)की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सभी लोगों को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- Advertisement -
इस गैस का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस गैस का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरिंग लीकेज की जानकारी मिली. फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। तीनों टीमें मिलकर काम कर रही हैं। किसी दवा की पैकेजिंग से फ्लोरीन लीक हुआ, जिसका पता लगाया जा रहा है।’