लालबर्रा, राष्ट्रबाण। विकासखंड अंतर्गत कटंगझरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरकार की शैक्षणिक प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इस पहल से विद्यालय में न केवल छात्रों के चेहरों पर मुस्कान दिखी, बल्कि उनके अभिभावकों ने भी शासन की इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया।
15 विद्यार्थियों को मिली साइकिल
कार्यक्रम के दौरान कक्षा छठवीं के 13 छात्र और 2 छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुँचने में सुविधा देना और शिक्षा के प्रति उनकी निरंतरता और रुचि को बढ़ावा देना है।
ग्राम व विद्यालय प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम सरपंच कविता जितेन्द्र हटवार, विद्यालय के प्राचार्य संजय मेश्राम, शिक्षकों में महेंद्र फूलोंके, श्रीराम बिसेन, आशीष रावतकर, महेश बिसेन, टेकाम सर सहित छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी भोजलाल ठाकरे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शासन की मंशा को मिल रहा धरातल पर रूप
यह साइकिल वितरण योजना प्रदेश सरकार की उन योजनाओं में से एक है, जो ग्रामीण अंचलों में बेटा-बेटी के शिक्षा के अधिकार को मजबूती प्रदान करती है। इससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलती है और ड्रॉपआउट दर में कमी आती है।
Read Also : ब्लैकमेलिंग के शिकंजे में मलाजखंड: पत्रकारिता की आड़ में सुभाष देशराज पर गंभीर आरोप