टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया है। 30 साल से कंपनी में कार्यरत खान इस महीने जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब एपल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है। सीईओ टिम कुक ने खान को सप्लाई चेन का प्रमुख रणनीतिकार बताया है।
मुरादाबाद से सिलिकॉन वैली तक का सफर
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। 10 साल की उम्र में उनका परिवार सिंगापुर चला गया, जहाँ उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। बाद में वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए। खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की, और रेन्सलियर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। 1995 में खान ने एपल में प्रोक्योरमेंट ग्रुप में काम शुरू किया और 2019 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) बने।
सप्लाई चेन और सस्टेनेबिलिटी में योगदान
सबीह खान ने एपल की वैश्विक सप्लाई चेन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग, प्रोक्योरमेंट, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट डिलीवरी को कुशल बनाया। टिम कुक ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि खान ने उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को बढ़ावा दिया और अमेरिका में एपल के उत्पादन का विस्तार किया। खान ने कोविड-19 जैसी वैश्विक चुनौतियों में भी कंपनी को लचीला बनाए रखा। इसके अलावा, उनके नेतृत्व में एपल का कार्बन उत्सर्जन 60% से अधिक कम हुआ। वह सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम के भी प्रमुख रहे, जिसका ध्यान श्रमिकों के अधिकारों और शिक्षा पर है।
भारत में एपल की रणनीति
खान की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब एपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है। 2024-25 में भारत में 22 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन बनाए गए, जो पिछले साल से 60% अधिक है। कंपनी ने 17.4 अरब डॉलर के आईफोन निर्यात किए। टिम कुक ने हाल ही में कहा कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन अब भारत में बनेंगे, जबकि आईपैड और ऐपल वॉच जैसे उत्पाद वियतनाम में तैयार होंगे। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर 20% आईफोन भारत में बनते हैं। हालाँकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में उत्पादन पर टैरिफ की चेतावनी दी थी, लेकिन एपल ने भारत में निवेश की प्रतिबद्धता दोहराई है।
टिम कुक और विलियम्स की तारीफ
टिम कुक ने खान को “दिल और मूल्यों से नेतृत्व करने वाला रणनीतिकार” बताया। जेफ विलियम्स, जो इस साल रिटायर होंगे, ने कहा कि खान 27 साल से उनके साथी रहे और दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली ऑपरेशन लीडर हैं। खान अब टिम कुक को सीधे रिपोर्ट करेंगे, और उनकी नियुक्ति एपल के भविष्य को मजबूत करने का संकेत है।
Read Also : भारत में ‘एक कांच भी नहीं टूटा’: ऑपरेशन सिंदूर पर NSA अजित डोभाल ने दिया बड़ा बयान