शहडोल, राष्ट्रबाण। नेशनल हाईवे एनएच 43 नया बायपास शहडोल के पास होटल न्यू यश पैलेस के कमरा नम्बर 106 मे चल रहे जुआ फड का शहडोल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उक्त कार्यवाही दिनांक 29 जुलाई कि दरमियानी रात को शहडोल पुलिस कप्तान कि स्पेशल टीम ने किया, जिसमे शहर कई अमीर घारानो के लड़के एवं शहर के कई सफेदपोस लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए आरोपियों मे महेश कुमार गुप्ता, विशाल आसवानी, अब्दुल वाहिद, अरुण गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, जीतेन्द्र परचानी, दीपक गुप्ता, मुकेश सक्ससेना, अनीश गुप्ता, सुनील नामदेव, संदीप अग्रवाल, ब्रजेश कटारे, राजेश जैन, दिलीप अग्रवाल, शुभम सनपाल, अंकुर पाण्डेय, कारण बजाज, अनिल मांगलानी और शुभम जसवानी शामिल है।

इन सभी के विरुद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, मौके से 1,72,000 नगद एवं तक़रीबन 9 लाख का मशरूका जप्त किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि होटल संचालक सुधीर सिंह को अपने होटल मे चल रहे इस जुआ फड कि जानकारी नहीं थी या फिर कहानी कुछ और ही है? फ़िलहाल पुलिस ने होटल संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं कि है।