बागपत, राष्ट्रबाण: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ऐसी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया, जिसने इंसानियत पर सवाल उठा दिए। एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों का गला घोंटकर उनकी जान ले ली और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच बच्चों की पढ़ाई को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
क्या हुआ टिकरी गांव में?
घटना बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है। मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में चार लोग मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान तेज कुमारी उर्फ माया (29) और उनकी तीन बेटियों गुंजन (7 साल), कीतो (2 साल) और मीरा (4 महीने) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, तेज कुमारी ने पहले अपनी तीनों बेटियों का गला दबाकर हत्या की और फिर दुपट्टे से पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी।
पति-पत्नी में क्यों थी अनबन?
तेज कुमारी मूल रूप से पंजाब के जालंधर की रहने वाली थी। उसकी शादी टिकरी के विकास कश्यप से हुई थी, जो दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि तेज कुमारी अपनी बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी और इसके लिए शहर में शिफ्ट होने की बात कर रही थी। लेकिन विकास इसके लिए तैयार नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बताया जाता है कि विकास ने अपनी पत्नी से बातचीत तक बंद कर दी थी। इसी गुस्से में तेज कुमारी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना के वक्त विकास घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था। जब उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों बेटियों के शव चारपाई पर पड़े थे और तेज कुमारी पंखे से लटकी हुई थी। बड़ौत के क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा लग रहा है।
परिवार में पहले थी खुशियां
विकास की ये दूसरी शादी थी और तेज कुमारी से उसने प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। बागपत के एसपी सूरज राय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े किए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मानसिक तनाव या आत्महत्या के विचारों से जूझ रहा है, तो उसे तुरंत मदद लेनी चाहिए। भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन (18002333330) और टेलिमानस हेल्पलाइन (1800914416) पर संपर्क कर गोपनीय परामर्श लिया जा सकता है।
Read also: छत्तीसगढ़ मंत्री केदार कश्यप पर रसोइए से मारपीट का आरोप, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा