बालाघाट, राष्ट्रबाण। लालबर्रा नगर मुख्यालय में बस स्टैंड से हाई स्कूल मार्ग जो की पूरे लालबर्रा नगर का शहर के अंदर का मुख्य मार्ग माना जाता है, जहां से प्रतिदिन तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, कॉलेज, जनपद पंचायत कार्यालय, अस्पताल, उत्कृष्ट स्कूल व अन्य स्थानों पर शासकीय कर्मचारी अधिकारी स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, क्षेत्रीय जन, व्यापारी, किसान मजदूर व अन्य राहगीर इस मार्ग से आवागमन करते हैं और इस मार्ग पर अस्पताल होने के कारण 108 एम्बुलेंस के माध्यम से व अन्य साधनों से मरीज भी आना जाना करते हैं। गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से लाया जाता है जिन्हें काफी परेशान होना पड़ता है। यह मार्ग में विगत दिनों पूर्व सीसी सड़क का निर्माण कार्य बस स्टैंड से हाई स्कूल रोड़ वॉलीबॉल ग्राउंड तक किया गया है। इसके बाद हाई स्कूल ग्राउंड के सामने बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं, जहां से रोजाना साइकिल, मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर से हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है।
गड्ढों में बारिश के कारण पानी जमा हो गया है जहां स्कूली बच्चों के साइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से उनके कपड़े भी खराब हो सकते हैं। इस विषय पर जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमारा काम खत्म हो गया है अब हमारा काम नहीं है। जनपद सदस्य ने जिम्मेदारों से भी बात करनी चाही लेकिन किसी से उनका संपर्क नहीं हो पाया। जहां दोनों जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम और दीपक कावरे ने जिम्मेदारों से मांग की है कि 13 अगस्त तक इन गड्ढों का भराई कार्य व सड़क को समतल नहीं किया गया तो 14 अगस्त को यहां पर परहा लगाया जाएगा। वहीं इस मार्ग से मीडिया कवरेज के दौरान गुजर रही एम्बुलेंस भी एकदम रुक गई तो एंबुलेंस के चालक से भी पूछा गया तो एंबुलेंस चालक ने भी बताया कि इस स्थान पर वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है और कहा कि हमारे 108 एंबुलेंस में गंभीर मरीज, डिलेवरी वाली महिलाओं व एक्सीडेंट वाले गंभीर मरीजों को लाया जाता है जिन्हें काफी झटके लगते हैं और उन्हें शारीरिक पीड़ा होती है। उक्त सड़क के गड़ढे भराई करने की मांग करने वालों में- जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम ,दीपक कावरे, आर एस एस खंड चालक संजय अग्रवाल, कांग्रेस नेता मनीष कुशवाहा, बघोली सरपंच अरशद पापा पटेल, प्रकाश मात्रे व अन्य जागरूक जनों ने की है।