सिवनी जिले में 2239 किसानों के स्लॉट बुक, नहीं कटा बिल !

Rashtrabaan
Highlights
  • धान उत्पादक किसानों के समक्ष गहराए संकट के बादल, धान खरीदी पर लगी अंतिम या अंतरिम रोक?

    सिवनी, राष्ट्रबाण। एक तरफ मध्य प्रदेश का किसान अभी वर्तमान में बिजली पानी एवं खाद की समस्या से जूझ ही रहा था कि, उनके समक्ष एक और समस्या ने दस्तक दे दिया ! मध्य प्रदेश सरकार के एक ओर तुगलकी फ़रमान ने किसानों की माथे में चिंता की लकीरें खींच दी, खाद्य आपूर्ति विभाग के हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने हमें जानकारी दिए कि कल दिनांक 21/01/ 2026 को मध्य प्रदेश सरकार में नियुक्त खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च आला अधिकारियों ने सभी जिलों के कनिष्ठ अधिकारी- कर्मचारियों को यह निर्देशित किया है कि अब धान खरीदी नहीं की जाएगी !

    शासन द्वारा धान खरीदी को पूर्ण रूप से बंद कर आर कर दिया है । जबकि अकेले सिवनी जिले से 2239 किसानों ने अपनी धान उपार्जन के लिए/ समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कर चुके हैं यहां तक जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिसमें लगभग सभी किसानों की धान की तुलाई होकर वेयरहाउस के अंदर या परिसर में रख रखा भी जा चुका है, किंतु उक्त धान का बिल पोर्टल पर अपलोड होना शेष रह गया है , तो कुछ ही किसानों ने धान बेचने के लिए स्लॉट बुक तो कर लिया है एवं वह धन लेकर धान खरीदी केंद्र पर भी पहुंच गए पर अब अचानक से धान खरीदी बंद की खबरें सामने आ रही हैं जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ एवं स्पष्ट देखी जा सकती हैं । ऐसा नहीं है कि यह तुगलकी फरमान केवल सिवनी जिले के लिए अकेले हो, बल्कि बताया जा रहा है कि यह पूरा मध्य प्रदेश पर लागू होगा ।

    13 जनवरी की जगह 09 जनवरी को ही बंद हुई स्लॉट की बुकिंग?

    हमारे खाद्य आपूर्ति विभाग के विश्वसनीय सूत्रों ने हमें जानकारी दी कि, मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में यह तय किया गया था कि धान उपार्जन के लिए प्रदेश के किसान दिनांक 13/01/2026 तक स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं ,किंतु इस अचानक बगैर कारण बताएं दिनांक 09/01/2026 को ही बंद कर दिया गया और दोबारा नहीं खोला गया ! जिससे भी प्रदेश के अनेक किसानों को अपने धन की फसल के उपार्जन के लिए मौका नहीं मिला और उन्हें सस्ते दामों पर घाटे का सौदा कर क्षेत्रीय व्यापारियों को अपनी धान बेचने पड़ रही है ।

    Read Also : लूट का मुख्य आरोपी राहुल डुंडा सिवनी पुलिस की पहुंच से बाहर!, सिवनी पुलिस को चिढ़ा रहा ‘घोंटा गैंग’ का कथित सरगना राहुल चन्द्रहास

    error: Content is protected !!