इंदिरा वार्ड और गंज को मिली करोड़ों की विकास सौगात

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। शहरवासियों के लिए रविवार, 20 जुलाई का दिन विकास की सौगात लेकर आया। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, और नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर की उपस्थिति में इंदिरा वार्ड और गंज क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

इंदिरा वार्ड में ₹92.50 लाख के विकास कार्यों की शुरुआत

इंदिरा वार्ड क्रमांक 15 में 92.50 लाख रुपये की लागत से स्वागत द्वार, सीसी रोड और ह्यूम पाइप नाली निर्माण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रघुनाथ लोखंडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। इस दौरान राजेश पाटनकर, नामदेव बारस्कर, संतोष धोटे, पीआर देशमुख, यशवंत साहू, मयंक तावड़े सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

गंज क्षेत्र को ₹188.12 लाख की सौगात

गंज क्षेत्र के जवाहर वार्ड में तांगा स्टैंड से एचडीएफसी चौक तक सीसी रोड, नाली, पाथवे और स्ट्रीट लाइटिंग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों पर कुल ₹188.12 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, सांसद प्रतिनिधि कैलाश घोटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नक्शा बदलेगा, सुविधाएं बढ़ेंगी

इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद शहर के इंदिरा वार्ड और गंज क्षेत्र की तस्वीर बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। नई सीसी रोड से आवागमन सुगम होगा, जबकि आधुनिक स्ट्रीट लाइटें रात्रिकालीन सुरक्षा को बढ़ावा देंगी। ह्यूम पाइप नालियों से जल निकासी की व्यवस्था सशक्त होगी। वहीं, स्वागत द्वार और पाथवे के निर्माण से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा।

‘हर वार्ड में होगा विकास’ – विधायक खंडेलवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, “बैतूल नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा। हम शहर को एक आदर्श नगरी के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।” इस कार्यक्रम में महाकाल समिति बैतूल गंज, गंज मंडी प्रांगण के समस्त कार्यकर्ता और क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।

Read Also : गोपालगंज में एक ही दिन में दो बड़ी वारदात: छात्र को शराब डालकर पीटा, ASI की मौजूदगी में चले चाकू!

error: Content is protected !!