Kulgam Operation: दो जवान शहीद, तीन लश्कर आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Rahul Maurya
Photo: Special Arrangement

Kulgam Operation: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन अखल नौवें दिन भी जारी है। बीती रात चली भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हुए। शहीद जवानों की पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस दुखद खबर ने रक्षाबंधन से पहले पूरे देश को झकझोर दिया है।

चिनार कोर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इन वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका साहस और बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। अब तक इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी अखल के जंगल में छिपे हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।

रात भर चली गोलीबारी, आतंकियों पर कसी नकेल
चिनार कोर के मुताबिक, ऑपरेशन अखल की शुरुआत 1 अगस्त को कुलगाम के अखल जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर हुई थी। बीती रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर तीखी गोलीबारी हुई। सतर्क सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी को और मजबूत किया।

इस मुठभेड़ में अब तक तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ढेर किए गए हैं, जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। यह ऑपरेशन पाहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को निशाना बनाने के लिए शुरू किया गया था। चिनार कोर ने अपने बयान में कहा कि सैनिकों ने संयमित और सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

शहीदों को श्रद्धांजलि, देश में शोक
चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को चिनार कोर सलाम करता है। उनका साहस हमें प्रेरित करता रहेगा। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।” इस मुठभेड़ ने रक्षाबंधन के मौके पर देश को गमगीन कर दिया, जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं।

Read Also: ट्रंप के टैरिफ वार से हिल सकता है मुकेश अंबानी का तेल-केमिकल धंधा

error: Content is protected !!