नागपुर, राष्ट्रबाण. विदर्भ की 10 लोकसभा सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को मतदान हो चूका है। वहीं चार जून को परिणाम आना है. हालांकि, उसके पहले ही क्या जीत रहा कौन पिछड़ रहा है, इसको लेकर चर्चा और कयासों का दौर जारी है. इन चर्चाओं के बीच सट्टा बाजार का अनुमान सामने आया है. जिसमें उसने विदर्भ में फिर एक बाद महायुति के परचम लहराने की बात कही. वहीं महाविकास अघाड़ी को पिछड़ते हुए बताया है. सट्टा-बाजार के अनुसार, विदर्भ में महायुति छह और महाविकास अघाड़ी चार सीटों पर जीत सकती है.
नागपुर की दोनों सीटों पर महायुति का परचम
सट्टा बाजार के अनुसार, नागपुर लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बड़ी जीत अर्जित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे कोई कमाल नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं रामटेक लोकसभा सीट की बात करें तो यह भी सीट महायुति अपने पास रखने में सफल होती दिखाई दे रही है. शिवसेना उम्मीदवार राजू पारवे और कांग्रेस के श्याम बर्वे के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई पड़ रहा है, लेकिन आखिर में परिणाम पारवे के पक्ष में रखने की बात कही है.
यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा में जलेगी मशाल!
सट्टा बाजार के अनुसार, यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा लोकसभा सीट को महायुति हार सकती है. यहां से उद्धव ठाकरे गुट के दोनों उम्मीदवार जीत सकते हैं. सट्टा बाजार के अनुसार, बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर और यवतमाल-वाशिम सीट पर संजय देशमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की राजशी पाटिल और प्रतापराव जाधव पर भारी पढ़ने की बात सट्टा बाजार कर रहा है.
चंद्रपुर और अमरावती में कांग्रेस का परचम
नागपुर के बाद अमरावती और चंद्रपुर विदर्भ की सबसे चर्चित सीटें हैं. चंद्रपुर से जहां भाजपा के कद्दावर नेता सुधीर मुनगंटीवार चुनावी मैदान में हैं, वहीं अमरावती से नवनीत राणा फिर से एक बार चुनावी ताल ठोक रही हैं. वहीं दोनों को क्रमशः प्रतिभा धानोरकर और बलवंत वानखडे चुनौती दे रहे हैं. सट्टा बाजार ने दोनों सीटों को लेकर बेहद हैरान करने वाला अनुमान लगाया है, जिसके अनुसार दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हारते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के धानोरकर और वानखड़े बड़ी जीत हासिल करेंगे ऐसा बताया है.