Maharashtra : भेदिए कर रहे खेला, मूल में माफिया मस्त

Rashtrabaan
Highlights
  • जारी है अवैध कारोबार, बंसल बना है बिचौलिया
  • चंद्रपुर अपराध शाखा की चुस्ती से नहीं ले रहे सबक

मूल, राष्ट्रबाण/अशरफ मिस्त्री। चंद्रपुर जिले में अवैध धंधा करने वाले अपना रास्ता आखिर निकालने में सफल हो ही रहे हैं। चंद्रपुर अपराध शाखा की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कई स्थानों पर इनके ही भेदिए माफियों का साथ दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के कड़े रुख के चलते सालों से डेरा जमाए बैठे मूल के दो वर्दीधारियों ने सभी अवैध कारोबारियों को सतर्क रहकर धंधा करने और दुकान में टपरियों में माल नहीं रखने कहा है और किसी भी नए ग्राहक से सचेत रहने की चेतावनी दी है।

- Advertisement -

रात में की गई नाकाबंदी

चंद्रपुर अपराध शाखा की टीम ने हाल ही में मूल तहसील के बेंबाल में छापेमारी कर राकेश नामक शख्स के पाससे अवैध गुटका खर्रा , माजा जब्त किया था। भवराला गांव में भी करीब 7-8 लाख रुपए का अवैध माल जब्त किया गया था। गुप्त सूचना मिलते ही एलसीबी के स्टॉफ ने रात के समय चिरोली -सुशी रास्तेकी नाकाबंदी करके वहां से जानेवाले वाहनों की जांच पड़ताल की थी। महेंद्रा पिकअप में करीब 100 पेटी देसी अवैध शराब जिसकी कीमत करीब 8 लाख 75 हजार रुपए बतलाई गई और महिंद्रा पिकअप वाहन की कीमत करीब 7 लाख आंकी गई। इस तरह से कुल 15 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।

- Advertisement -

हालांकि कई आरोपी सलाखों के पीछे

यह शराब के बक्से चिरोली के शराब दुकान के बिक्रेता अमोल रामदास ढोरे की दुकान के होने की बात कही गई है ? इस प्रकरण मे महिंद्रा पिकअप चालक एटापल्ली निवासी मनोज मजूमदार और मूल निवासी करणसिंग पटवा को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया और उन्हें मूल पोलिस स्टेशन के लाकअप मे बंद किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के अवैध शराब , जानलेवा प्रतिबंधित गुटका खर्रा , माजा आदि अवैध कारोबारी माफियाओं के खिलाफ कड़े रुख के चलते पूरे जिले भर में जगह जगह की जा रही छापेमारियों के चलते जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच सके हैं। इस कार्यवाही में एलसीबी के सहायक पोलिस निरीक्षक हर्षल एकरे , मनोज गदादे , पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले तथा पुलिस हवलदार किशोर वैरागडे , जयंत चुनारकर , चेतन गज्जलवार , रजनीकांत पुट्टावार , सतीश अवथडे आदि स्टॉफ ने इस काम को अंजाम दिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

- Advertisement -

कार्रवाई के बाद माफिया भूमिगत

उसी तरह से बेंबाल में अवैध गुटका खर्रा आदि की जो छापेमारी की गई थी वह स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में एलसीबी के नितिन सालवे और उनके सहयोगी स्टॉफ ने अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कडे रुख के चलते पूरे जिले भर में अवैध शराब, प्रतिबंधित जानलेवा गुटका ,खर्रा , माजा नकली मीठी सुपारी ,ईगल पन्नी हुक्का के कारोबारियों , सट्टा अड्डों , जुआ घरों पर छापेमारी जारी है ,जगह जगह लाखों का माल पकड़ा जा रहा है। माफिया भूमिगत हो गये है !

- Advertisement -

माशूका पहुंचा रही नागपुर से माल

वहीं, मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में सभी अवैध कारोबारी धड़ल्ले से अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। मूल का अनिल जो जयसुख और वसीम का लाखों का नकली गुटका खर्रा माजा अपने गुर्गो के जरिये कई गांवों में माल पहुंचाता है उसका कारोबार पहले की तरह से ही जारी है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अनिल को नागपुर जिले का कोई बंसल नाम का शख्स लाखों का अवैध जानलेवा गुटका खर्रा माजा मूल में पहुंचा रहा है ! अनिल यह माल अपनी माशूका साधना ( बदला नाम ) के यहां छुपा कर रख रहा है और उसका काम मूल के दो वर्दीवालों की वजहसे जारी है। इस अवैध कारोबार के चलते अनिल करोड़ों की चल अचल संपत्तियों का मालिक बन गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!