मुंबई, राष्ट्रबाण। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के एक बयान से सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद सियासी हंगामा मच गया। ऐसे में एक बार फिर अपनी बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिजीत भट्टाचार्य के कमेंट से विवाद खड़ा हो गया है। अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में महात्मा गांधी पर अपने बयान से सुर्खियां बटोरीं है, जहां उन्होंने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ बता दिया।
कहा- पंचम दा महात्मा गांधी से बड़े थे
अभिजीत भट्टाचार्य ने संगीतकार आरडी बर्मन के बारे में बात करते हुए कहा कि पंचम दा महात्मा गांधी से बड़े थे। जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, वैसे ही पंचम दा संगीत की दुनिया में राष्ट्रपिता थे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, बल्कि वे पाकिस्तान के भारत के पिता थे। भट्टाचार्य ने कहा कि भारत तो हमेशा से था, पाकिस्तान बनाया गया था। गलती से महात्मा गांधी को हमारे राष्ट्रपिता कह दिया गया।”
80 के दशक के मशहूर सिंगर हैं अभिजीत
अभिजीत भट्टाचार्य ने हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री उद्योग में अपनी शुरुआत महान संगीतकार आरडी बर्मन के साथ की, जिन्होंने उन्हें एक बंगाली फिल्म में पेश किया। उन्हें पहली बार महान गायक आशा भोसले के साथ गीत से पहचान मिली। अपने करियर के शुरुआती दौर में अभिजीत ने आरडी बर्मन के साथ एक गायक के रूप में स्टेज शो में परफॉर्मेंस दी।
यही है भाजपा का चरित्र
अभिजीत भट्टाचार्य के बयान पर कांग्रेस का भी रिएक्शन आया है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मोदी ने ऐसा भारत बना दिया कि हर टटपंजू, टुच्चा, कुंठित व्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर अपनी नीचता को प्रकट करने लग गया है…। मोदी ने ऐसे लोगों को मुँह का गटर खोलने की छूट दी है, वरना ऐसे लोगों पर देशद्रोह लगता । मगर कहिए मोदी इसको गले लगा लें । यह सब सत्ता में बैठे लोगों की वजह से हो रहा है । उनके विचार इनके मुंह से निकल रहे हैं । यही है भाजपा का चरित्र।”