नई दिल्ली (New Delhi), राष्ट्रबाण। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर हॉस्पिटल (RG Kar Hospital) में जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) के साथ रेप मर्डर (Rape Murder) मामले लेकर देशभर के लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। इसके लिए पूरे देश में हर जगह कई प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसल केस में सियासत भी चरम पर है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि बुधवार रात अस्पताल में जो कुछ उपद्रव हुआ, उसके लिए भाजपा (BJP) और वामपंथी (Leftist) दल जिम्मेदार हैं। बोलते-बोलते उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। ममता ने कहा, बीती रात अस्पताल में जो कुछ हुआ वह ‘वाम और राम’ का कारनामा है। सीएम ममता के इस बयान को लेकर बवाल मच गया। भाजपा के अलावा, सोशल मीडिया (Social Media) में लोग पूछ रहे कि ममता को राम से आखिर इतनी नफरत क्यों है?
कहा-विरोध प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं
आरजी कर हॉस्पिटल में बुधवार की रात हुई हिंसा पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि छात्रों या डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन (Protest) से कोई परेशानी नहीं है। कुछ राजनीतिक दल समस्याएं खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं। क्या फेक वीडियो बनाना अपराध नहीं है? जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि दोषी को फांसी होनी चाहिए। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो की लीक भी हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर में जो क्षति हुई है, जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं।
हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं वे भाजपा के लोग
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं। पुलिस पर भी आक्रमण हुआ, लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया। उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं, सीबीआई के हाथ में हैं। किसी को कुछ बोलना है तो सीबीआई को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं।
भाजपा ने गृह सचिव और सीबीआई डायरेक्टर को लिखा लेटर
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में प्रदर्शन के बीच ही कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने इमरजेंसी वॉर्ड में घुसकर तोड़फोड़ की। इस हमले के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (BJP leader Shubhendu Adhikari) ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) और सीबीआई के निदेशक (Director of CBI) को एक चिट्टी लिखी। उन्होंने आरजी कर अस्पताल में सबूतों को और अधिक नष्ट होने से बचाने के लिए सीएपीएफ की तैनाती की मांग की है।
हमारे भगवान को गाली न दें
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कहा कि सीएम साहिबा आपको जो भी कहना है कहें, लेकिन हमारे प्रभु श्रीराम को गाली मत दें। कोलकाता के अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में गुंडों की ओर से हमला पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उस पर माफी मांगने की जगह आप उन गुंडों को भगवान राम से जोड़ रही हैं?
आईएमए का ऐलान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर आईएमए शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है।