मंडला, राष्ट्रबाण। मंडला (Mandla) में कल देर रात्रि लगभग 9 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर को सूचना मिली कि नैनपुर सीमा पार कर सिवनी सीमा होते हुए एक ट्रक नागपुर के लिए बड़ी संख्या में मवेशी भर कर निकल रहा है। सूचना पश्चात् नगर के बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन MP.51.HA 8786 की योजना बनाकर घेराव किया गया लेकिन बेखौफ तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने नैनपुर-केवलारी सीमा पार कर ली।
नैनपुर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने केवलारी कार्यकताओं को सूचना दी की केवलारी की तरफ एक 10 चक्का ट्रक जिसमे गौ वंश भरे हुए है और बहुत तेजी से केवलारी विधानसभा की ओर आ रहा है। तुरंत केवलारी के कार्यकर्ताओ ने ट्रक को छिंदा रोड़ के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रक ड्राइवर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। बजरंगियों के द्वारा ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को नैनपुर और पादरीगंज के बीच बीमा नाला टेकरी के गहरे जंगल के 2 किलोमीटर अंदर देर रात 11:00 बजे जंगल में पकड़ा लिया गया, वही मवेशी तस्कर एवं ड्राइवर,अन्य साथी जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
नैनपुर पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर लगभग चालीस नग गौवंश छुड़ाए और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की। इसमें नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा, आर. जैतवार, नवीन, रंजीत, टीम के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर नगर अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह राठौर(बिट्टू), उपाध्यक्ष सोनू सहारे, नगर मंत्री विकी ठाकुर, तीरथ यादव, कुणाल समुन्द्र, बिट्टू यादव, गोपाल यादव, संदीप, मीडिया प्रभारी मनु प्रजापति, अशोक भरदेले, बिट्टू प्रजापति, जिला महामंत्री विपिन अवधवाल, विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू सोनी, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष जीतू सोनी (मामा), कुंज बिहारी नामदेव, गुलाब भरदेले, संतोष, जिला गौ रक्षक नवीन नामदेव, गौ रक्षक प्रमुख सुमांत, ज़िला महामंत्री राजेश बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष केवलारी ओमप्रकाश नगपुरे, ब्लॉक महामंत्री आनंद यादव,नगर अध्यक्ष विकाश लोधी, एवं अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।