Mandla News : नैनपुर एसडीओपी ने सुनिल महाजन के जुआ फड़ में दी दबीश

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस के लिए चुनौती बना था नालकट सुनील महाजन

नैनपुर, राष्ट्रबाण। कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और ये कहावत मंडला एस.पी रजत सकलेचा सच होती दिखाई दे रही है। लेकिन मंडला जिले में गैर कानूनी काम करने वालों के साथ मिलकर नेता नगरी कलंकित हो रही है। नालकाटो के बेख़ौफ़ जुआ फड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही है। सवाल ये है कि किनके संरक्षण से जुआ फड़ जमाई जा रही है और नालकाटो को हिम्मत मिल रही है?

- Advertisement -
सुनील महाजन, कुख्यात नालकट : नेता के संरक्षण में चल रही थी जुआ फड़ की दुकान।

नैनपुर में नालकट के नाम से कुख्यात सुनील महाजन के जुआ फड़ पर मंडला जिला की पुलिस भी नकल कसने में असफल नजर आ रही थी। लेकिन कहावत है देर आए दुरुस्त आए। माना जा रहा है, कुख्यात महाजन पर कार्रवाई नहीं होने के पीछे नेता नगरी की बड़ी सेटिंग थी। जानकारी की माने तो नालकाटो ने खुला जुआ खिलाने के लिए नेताओं की बोली लगाई और जनप्रतिनिधि नीलाम हो गए। अब नालकट बेखौफ होकर ताश की महफिल सजा रहे थे और ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ फड़ जमाकर कानून को चिढ़ा रहे थे, जिसके बाद नालकट सुनील महाजन द्वारा जिला के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमरवाही में बैकोफ होकर जुआ फड़ जमाकर नाल काटी जा रही थी। सूत्रों अनुसार कल देर रात दिनांक 8 मई 2024 को ग्राम चमरवाही मैं बड़ी जुआ फड़ जमाई गई थी, इस दौरान सूचना मिलने पर नैनपुर एसडीओपी नेहा पचीसिया, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने अपनी टीम के साथ दबीश दी तो कुछ खिलाड़ी हिरासत में लिए गए, तो कुछ भागने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस तलाश रही है। नैनपुर पुलिस द्वारा मसूरूका में तास के पत्ते, मोबाइल फोन, दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन जब्त किए गए, सभी अपराधियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं भाग खड़े हुए अपराधियों की तलाश जारी है।

एक थाना और दो चौकी की पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही थी, महाजन की जुआ फड़

जुआ फड़ का कुख्यात अपराधी सुनील महाजन का खेल लाखों रुपए तक पहुंचता था, नालकाटो के हौसले इतने बुलंद थे कि बाहर जिले से खिलाड़ियों का आना जाना था, ग्राम चमरवाही जुआ फड़ का मास्टरमाइंड सुनील महाजन का खेल रविवार को बड़ा स्वरूप ले लेता था। पुलिस कुख्यात नालकट महाजन को पकड़ने में हमेशा नाकाम रहती थी, क्योंकि 74 पंचायत में मास्टरमाइंड महाजन का अच्छा दबदबा था, जानकरो की माने तो ग्राम चमरवाही क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ में सिवनी, छिंदवाड़ा, लामता, और मंडला जिला के जुआड़ी शिरकत देते थे, इनके लिए चार पहिया वाहन के साथ शराब और कबाब भी उपलब्ध रहते थे।

- Advertisement -

जिलाबदल रहा चूका सुनील महाजन

नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम चमरवाही जुआड़ियो और नालकटो के लिए अब स्वर्ग बन गया था, नेता नगरी से निश्चित इस खेल में अब हिस्सेदारी की संख्या बढ़ गई थी, जानकार बताते हैं कि ग्राम चमरवाही क्षेत्र में चल रही जुआ फड़ को संचालित करने वाला सुनील जिलाबदर रह चुका है इस गिरोह का मुखिया कुख्यात नालकट और मास्टरमाइंड सुनील महाजन है। क्षेत्र में दो पारी जुआ फड़ जमाई जा रही थी, दिन की पारी में साहू नाल कटता था, तो रात की पारी में सुनिल महाजन द्वारा नाल काटी जाती थी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!