Mandla News : शुरू हुई पानी की किल्लत, जल के लिए त्राहिमाम

Rashtrabaan
Highlights
  • ग्राम जंतीपुर के कुछ वार्डों में नहीं पहुंच रहा पानी
  • पानी के लिए जद्दोजहद करने पर मजबूर ग्रामीण

नैनपुर, राष्ट्रबाण / रूपेंद्र सिंह राठौर। अप्रैल माह का लगभग समाप्त होने को है। सूर्य देव भी अपनी प्रचंड किरणों के साथ उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। गर्मी की दस्तक शुरू होते ही जिले के ग्रामीण और दुरांचल क्षेत्रो में पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया है। जहां नल जल योजना से हर घर पानी मिल रहा है, उन्हें कुछ राहत है, वहीं जहां नल कलेक्शन नहीं पहुंचा है, और जहां नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है, वहां पेयजल के लिए ग्रामीणों को जद्दूजहद करते देखा जा रहा है। जिले में आज भी सैकड़ो ग्राम पानी के लिए त्राहि- त्राहि कर रहे हैं। तापमान भी 41 डिग्री के पास पहुंच गया है। जिसके कारण भू-जलस्तर भी बहुत तेजी से नीचे खिसकना शुरू हो गया है। अब हेडपंपों से भी पानी के जगह हवा निकलना शुरू हो जाएगी।

- Advertisement -

बढ़ती गर्मी में भी एक दिन छोड़ कर दे रहे हैं पेयजल

जानकारी अनुसार गर्मी के दिनों में जिले के सैकड़ो ग्राम मजरे, टोला में पेयजल की समस्या बनती है। हर घर नल योजना के तहत पेयजल पहुंचने की कवायत स्थानीय प्रशासन कर रहा है। इस वर्ष के अंतिम तक हर घर नल कनेक्शन का लक्ष्य पीएचई विभाग ने रखा है, लेकिन जिले के वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ऐसे हो जाते हैं कि अप्रैल ही मैं मई,जून माह जैसी स्थिति बनना शुरू हो जाती है। जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर ग्राम जंतीपुर के कुछ वार्डों में पेयजल की समस्या बन गई है, जल स्तर भी नीचे उतर रहा है। जिसके कारण आगामी दिनों में हेडपंप और कुएं का जलस्तर भी काम हो जाएगा, इसके बाद और विकराल समस्या बन जाएगी, फिलहाल खैरी स्थिति फिल्टर प्लांट से जंतीपुर में पेयजल आपूर्ति पूरी की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों को रोजाना पेयजल सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पेयजल की समस्या हमेशा बनी रहती है, यहां मिलने वाला पानी खैरी फिल्टर प्लांट से दिया जा रहा है, पेयजल के लिए मिलने वाला पानी भी एक दिन के अंतर में दिया जाता है, जिसके कारण लोगों को दो दिन का पानी स्टोर करने में परेशानी होती है। बहुत से घरों में पालतू मवेशी भी रहते हैं, उनके लिए भी पानी का इंतजाम करना पड़ता है, वहीं फिल्टर प्लांट की मोटर खराब हो जाती है। तो 15 से 20 दिन पानी सप्लाई बंद हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को अपने काम छोड़कर पानी की व्यवस्था बनानी पड़ती है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पानी के लिए जद्दोजहद

ग्रामीणों ने बताया की लगातार बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल संकट भी बढ़ता जा रहा है, ग्राम में नल जल योजना संचालित है, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। जंतीपुर के वार्ड नंबर.09,10 और 11 समेत आसपास के क्षेत्र में नल जल योजना के कनेक्शन दिए गए हैं। लेकिन यहां क्षेत्र ऊंचाई में होने के कारण यहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वार्ड नंबर.10 के मार्ग किनारे एक नल कनेक्शन है, इसी नल से यहां के वंशीदों को अपने लिए पीने का पानी समेत निस्तार के लिए पानी भरना पड़ता है। एक नल से करीब 25 से 30 घरों के लोग पानी भरने पहुंचते हैं, यहां पानी सप्लाई शुरू होते ही पानी के डिब्बो का अंबार लग जाता है, यहां भी पानी के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ती है।

- Advertisement -

क्या कहते है ग्रामीण

हर महीने मिलने वाले पेयजल का 65 रूपये भुगतान भी करते हैं। लेकिन हम ग्रामीणों को आधे महीने ही पानी मिलता है, नल में घंटो इंतजार के बाद नंबर आता है, ग्राम जंतीपुर में खैरी स्थित प्लांट से एक दिन छोड़कर जलापूर्ति दी जा रही है, जिससे यहां के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, दो दिन का पानी एकत्र करने में भी परेशानी होती है, लेकिन जैसे तैसे एक दिन मिले पानी को दो दिन तक चलना पड़ता है। जल्द ही इसका निराकरण होना चाहिए।

- Advertisement -

बोर का काम चल रहा है, जल्द ही कार्य पूरा होने के बाद हर घर में रोजाना पेयजल की सप्लाई होगी।

संतलाल मरावी, सरपंच जंतीपुर
error: Content is protected !!