मायावती ने कह दी वक्फ पर बड़ी बात

मायावती ने सरकार की 'जल्दबाजी' पर निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, 'लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है।

Rashtrabaan Digital

दुरुपयोग होने पर बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी रहेगी

लखनऊ. राष्ट्रबाण। वक्फ संपत्तियों से जुड़े विवादों को हल करने के उद्देश्य से लाया गया बिल लोकसभा और राज्यसभा (दोनों सदनों) में पास हो गया है। वक्फ विधेयक के पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमों मायावती की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने शुक्रवार 04 अप्रैल को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता।

- Advertisement -

सरकार की ‘जल्दबाजी’ पर निराशा

मायावती ने सरकार की ‘जल्दबाजी’ पर निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, ‘लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।’

- Advertisement -

राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

वक्फ संशोधन विधेयक को 03 अप्रैल को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पास हुआ था। दोनों सदनों से बिल पास होने के इसे अब राष्ट्रपति के पास भेज जाएगा। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा और पूरे देश में लागू हो जाएगा। हालांकि, इस बिल पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरनी की कोशिश की थी। विपक्ष ने सरकार पर वक्फ की संपत्ति जब्त करने का आरोप लगाया था। कहा था कि सरकार वक्फ की संपत्ति जब्त करना चाहती है।

error: Content is protected !!