नाबालिग से दरिंदगी: चार आरोपियों ने किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने की NSA लगाने की मांग ; दानिश खान और अययुब कुरैशी गए जेल

बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ चार युवकों द्वारा गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों और सर्व समाज ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Rashtrabaan

    बालाघाट,राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लालबर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अक्टूबर 2025 को 15 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया। इनमें दो बालक नाबालिग हैं। घटना के बाद पीड़िता भयभीत होकर चुप रही, लेकिन जब आरोपियों की धमकियां और ब्लैकमेलिंग बढ़ी, तो उसने 1 नवंबर को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 40,000 रुपए की मांग की। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी को घटना बताई या शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

    आरोपियों के परिजन करने लगे ‘समझौते’ की कोशिश

    सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिजन और कुछ प्रभावशाली लोग मामले को दबाने और समझौते के प्रयास में लगे हुए थे। बताया गया कि पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का लालच देकर राजीनामा करवाने की कोशिश की गई। कुछ लोग पुलिस पर दबाव बनाने की जुगत में भी जुटे थे। लेकिन पीड़ित परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए न्याय की राह चुनी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

    लालबर्रा पुलिस ने दिखाई तत्परता, सभी चार आरोपी गिरफ्तार

    मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबर्रा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 1 नवंबर को दो आरोपियों को और 2 नवंबर को शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में, दानिश पिता सलीम खान, अययुब कुरैशी पिता गफ्फार कुरैशी और दो नाबालिग शामिल हैं। आरोपी ग्राम अमोली थाना लालबर्रा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अययुब कुरैशी का आपराधिक इतिहास रहा है और 2018 के पहले भी उस पर विभिन्न अपराध दर्ज हो चुके हैं।

    सर्व समाज एसडीओपी व थाना प्रभारी को कठोर कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए।

    ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

    घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों व सर्व समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी एवं थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, विशेषकर आरोपी अययुब कुरैशी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाए, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य लगातार असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 15 दिन पूर्व अययुब कुरैशी के परिजन पर गाली-गलौज और मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ था, जिससे उसके आपराधिक प्रवृत्ति का स्पष्ट संकेत मिलता है।

    पुलिस का सख्त रुख, न्यायालय में पेश हुए आरोपी

    एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और नाबालिग पीड़िता से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने शुरुआत से ही इसे प्राथमिकता पर लिया है। सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह और दो बालिक आरोपियों को जेल भेजा गया।

    Read Also : MP News : सिंघोड़ी में पटवारी अभिजीत का आतंक, पैसे वालो की बना कठपुतली?

    error: Content is protected !!