ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन से अगवा हुई 3 साल की मासूम राधा को पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला है। घटना 25 अगस्त की है, जब बच्ची अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गायब हो गई थी। बच्ची के परिजनों के शोर मचाने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
जैसे ही स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी। फुटेज में साफ दिख रहा था कि वह महिला बच्ची को गोद में लेकर प्लेटफॉर्म से बाहर निकल रही है। यह सुराग पुलिस के लिए अहम साबित हुआ और टीम ने महिला की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए कई जगहों पर खोजबीन तेज कर दी।
बेटी को खुश करने की साजिश
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस के सामने हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। आरोपी महिला ने मासूम बच्ची का अपहरण अपनी बेटी को खुश करने के लिए किया था। दरअसल, आरोपी की बेटी की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। इस वजह से वह उदास रहती थी। मां ने उसकी गोद भरने और उसे खुश करने के लिए खौफनाक योजना बनाई और किसी और की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने पहले से पूरा प्लान तैयार किया था। वह अक्सर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आसपास घूमती थी और मौके की तलाश में थी। जैसे ही उसने बच्ची को अकेले देखा, वह उसे लेकर निकल पड़ी।
पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
बच्ची के गुम होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के अन्य इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई। जीआरपी टीम ने संदिग्ध महिला की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों और यात्रियों से मिली जानकारी का सहारा लिया। धीरे-धीरे महिला का लोकेशन ट्रेस हुआ और सुराग यूपी के कासगंज तक पहुंच गया।
टीम ने कासगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे माता-पिता को सौंप दिया गया है। इस दौरान परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपनी बेटी की उदासी देखकर उसका मन पसीज गया और उसने बच्ची को अगवा करने की योजना बनाई। आरोपी का कहना है कि उसका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि केवल अपनी बेटी को खुश करना था। हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए उसके खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने जताया आभार
बच्ची के सकुशल लौट आने के बाद परिजनों ने पुलिस और जीआरपी का धन्यवाद दिया। परिवार वालों ने कहा कि घटना के बाद से वे बेहद परेशान थे, लेकिन पुलिस ने जिस तेजी से काम किया, उससे बच्ची सुरक्षित घर लौट सकी।