MP News : सोशल मीडिया पर जैन समाज के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी से आक्रोश, धनौरा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

सिवनी जिले के धनौरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर जैन समाज को लक्ष्य कर की गई जातिसूचक और धमकी भरी टिप्पणी से समाज में रोष फैल गया। सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

Rashtrabaan

    सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के धनौरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने माहौल गरमा दिया है। आरोप है कि ध्रुव गुर्जर पिता उजयार गुर्जर निवासी पांडीवारा, थाना धनौरा ने 10 सितंबर की रात 9 बजकर 59 मिनट पर एक व्हाट्सएप ग्रुप “राजनीतिक मंच” पर जैन समाज के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करते हुए न केवल अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि समाज को डराने और धमकाने की भी कोशिश की।

    सकल दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि आरोपी ने ग्रुप पर लिखा – “बनिया पुत्रम कभी न मित्रम दगम दगम दगा करेगा, दुश्मनी का दावा करते हो तो दहशत में रहना, जिस दिन हत्थे चढ़ गए खाल का रंग और चाल का ढंग दोनों बदल दूंगा।” इस टिप्पणी से समाज में आक्रोश फैल गया और लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली मानसिकता करार दिया।

    ज्ञापन में जैन समाज के लोगों ने अपने ज्ञापन में तीन मुख्य मांगें रखीं। जिनमे आरोपी ध्रुव गुर्जर के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को हटवाने और भविष्य में इस प्रकार की सामग्री पर रोक लगाने के लिए आईटी अधिनियम के तहत कार्यवाही व क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जाने की मांग की गई है।

    समाज में तनाव का वातावरण

    जैन समाज का कहना है कि ऐसी टिप्पणियों से न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है, बल्कि इससे समाज में तनाव और आपसी सौहार्द पर भी विपरीत असर पड़ता है। समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि आरोपी की टिप्पणी स्पष्ट रूप से अल्पसंख्यक अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है।

    प्रशासन से उम्मीद

    जैन समाज ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं समाज में वैमनस्य फैलाने का कारण बन सकती हैं। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान थाना परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

    Read Also : ग्वालियर रेलवे स्टेशन से अगवा हुई 3 साल की मासूम कासगंज से बरामद, बेटी को खुश करने के लिए महिला ने रची थी खौफनाक साजिश

    error: Content is protected !!