MP News : अनीस पेट्रोल पंप परिसर से खड़े ट्रक की बैटरी चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू की

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट (Balaghat) जिले के लालबर्रा नगर मुख्यालय में एक बार फिर वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाओं ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। शनिवार की रात (30 अगस्त 2025) को नगर के सिवनी मार्ग पर स्थित अनीस पेट्रोल पंप परिसर में खड़े एक ट्रक से बैटरी चोरी हो गई। घटना की शिकायत वाहन मालिक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा निवासी चावल-धान अनाज व्यवसायी संजय अग्रवाल का ट्रक (क्रमांक एमपी 15 जी 2156) रोजाना की तरह शनिवार की शाम अनीस पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा किया गया था। देर रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वाहन से एमरॉन कंपनी की 12 वोल्ट बैटरी चोरी कर ली। घटना का पता सुबह वाहन चालक ने लगाया, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत वाहन मालिक को दी गई।

पुलिस में शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) ने लालबर्रा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आशंका जताई है कि लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय बैटरी चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Also : छेड़छाड़ विवाद पर पवन सिंह ने मांगी माफी, अंजलि राघव ने कहा बड़े हैं, माफ किया

error: Content is protected !!