MP News : ग्रापं साल्हेकला में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की जनपद पंचायत बरघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेकला में निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शासकीय प्राथमिक शाला शौचालय का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें निर्माण कार्य में लगाए जाने वाली सामग्री घटिया और गुणवत्ताहीन है। घटिया सामग्री को लेकर इस समय पूरे ग्राम में जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार इतना घटिया निर्माण क्यों किया जा रहा है। जिसमें पूरे ग्रामीण में आक्रोश दिखाई दे रहा है जबकि निर्माण कार्य की राशि छोटी-मोटी नहीं बताई जा रही है इस पूरे मामले में अगर निष्पक्ष कार्रवाई होती है तो बड़ा भ्रष्टाचार सामने आएगा।

- Advertisement -

घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

ग्राम पंचायत साल्हेकला मे पंचायत के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेकला मे शौचालय का निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाया जा रहा है। जिसमे कच्ची ईट लगाई जा रही है और मटेरियल टेस्टिंग कराने के लिए कुछ ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, जिसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। वही इस मामले पर सचिव शिवकुमार हनवत कुछ भी कहने से बच रहे है, जब उनसे दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वही सरपंच सतेंद्र मडावी पर ग्रामीणों ने सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि इस गंभीर मामले में ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!