MP News : क्रिकेट सट्टा की गिरफ्त में छिंदवाड़ा जिला, देवरे कालोनी और सोनपुर में हर बॉल में लग रहे दांव

Rashtrabaan
Highlights
  • संजू और पल्लू बांटे आईडी, रईस घरों के बच्चे कर्जदार हो जाये

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा जिले में क्रिकेट सट्टा के बुकियों ने अपने पैर पसार लिए है। इनकी गिरफ्त में बड़े घरो के बेटे है जो अपनी पिता की दौलत को क्रिकेट सट्टा में उड़ा रहे है और कुछ तो कर्ज के बोझ में दब कर अपनी इहलीला समाप्त करने को मजबूर है।
जानकारों की माने तो देवरे कालोनी में पल्लू और सोनपुर रोड से मल्टी तक संजू नामक व्यक्ति का क्रिकेट के सट्टे में कहर मचाये हुए है। क्रिकेट सट्टा की लत में फस कर छिंदवाड़ा की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं। ऑनलाइन की बात करें तो पल्लू और संजू मिलकर छिंदवाड़ा जिले में प्रसाद की तरह आईडी बांट रहें हैं। टी-20 क्रिकेट में ऑनलाइन आईडी के जरिए अब तक दोनों के 20 करोड़ कमाने की चर्चा शहर में चल रही हैं। वहीं शाम ढलते ही ऑफ लाइन सट्टे का बाज़ार सोनपुर रोड और देवरे कालोनी में सज रहा है। सेशन सहित हर गेंद पर बड़े-बड़े दांव लगाए जा रहें हैं। संजू और पल्लू के जाल में फस कर कई युवा अपने घर की जमा पूंजी तक सटोरियों को दे चुके हैं। उनके परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कागार पर पहुंच चुके हैं। क्रिकेट पर सट्टा खेलने के शौकीन प्रत्येक मैच के परिणाम से लेकर एक-एक बॉल पर लगने वाले शॉट, कैच, रन से लेकर हार-जीत पर दाव लगाते हैं।

संजू और पल्लू के मोबाइलों में छिपे हैं राज

क्रिकेट सट्टे की दुनिया मे पैर पसार चुके संजू और पल्लू क्रिकेट सट्टे में अपने मोबाइल का विशेष इस्तेमाल करते हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही अपने मोबाइल से लाखों रुपए का लेन-देन करते हैं। साथ ही जिलेभर में इनके कई क्रिकेट बुकी इनके कारोबार में शामिल हैं। जिनके माध्यम से यह क्रिकेट सट्टे की दुनिया मे अपना पैर पसार चुके हैं। अगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है तो इनके मोबाइल से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

बड़े घरो के लड़के होते है टारगेट

सूत्रों की मानें तो इन क्रिकेट सट्टा बुकियों के टारगेट रहीश घरो के लड़के होते है। ये बुकी उन्हें अपने जाल में फसा कर उन्हें अपने पास क्रिकेट सट्टा खेलने का ऑफर देते है। यह पूरा कारोबार नगद में होता है। युवाओ से एडवांस रकम लेकर उन्हें आईडी दी जाती है। आईडी में जितना पैसा होता है उस रकम तक ये अपने ग्राहकों का भाव लगाते और खाते है। पैसे ख़त्म होने के बाद ये बुकी आईडी में दोबारा से रिचार्ज करने की बात कहते है।

error: Content is protected !!