MP News : डंपर ने दो पहिया वाहन को मारी टक्कर, दो युवक घायल

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांई ग्राम बकोड़ा में सिवनी लालबर्रा की तरफ से बालाघाट की ओर जा रहे डंपर क्रमांक MH 40 AK 6999 के अज्ञात चालक ने धपेरा मोहगांव से बेलगांव होते हुए बकोड़ा आ रहे वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम केरा भांडी के निवासी प्रियांशु मेश्राम व शैलेश गजभिये को जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिससे दो पहिया वाहन में सवार दो युवक घायल हो गए। अज्ञात डंपर चालक लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। जहां प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा डायल 100 नंबर व स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद लालबर्रा पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची और दोनों घायल युवको को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा पहुंचाया। बीएमओ डॉक्टर नैनू इंडोलिया द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए घायलों को जिला चिकित्सालय बालाघाट रिफर कर दिया। एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, वही दूसरी तरफ पुलिस दोनों युवक की स्थिति फिलहाल ठीक बता रही है, अज्ञात डंपर चालक फरार है। पीड़ित प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279, 337, आईपीसी मोटरव्हीकल एक्ट 184 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!