MP News : गांव गांव में बिक रही अवैध देशी विदेशी शराब, चलाए जा रहे अवैध अहाते

Rashtrabaan
1

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। लालबर्रा नगर मुख्यालय में देशी विदेशी दो शराब दुकान है एक पाढरवानी रोड़ पर तालाब के पास जहां पर भी शराब दुकान में नियम विरुद्ध अहाता चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी दुकान सिवनी रोड़ पर नाले के पास अंदर है जहां पर भी शराब दुकान में अहाता चलाया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशी विदेशी शराब दुकानों में व पास में अहाते चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था किंतु नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार शराब दुकानों में ही अहाते संचालित करवा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है। जिस पर पुलिस व आबकारी विभाग खुला संरक्षण दे रहा है।

- Advertisement -

“मुख्य मार्ग पर ढाबों में भी परोसी जा रही शराब”

कंजई से लेकर कनकी तक मुख्य मार्ग पर स्थित ढाबों में भी अवैध रूप से देशी विदेशी शराब परोसी जा रही है। जिस पर आबकारी व पुलिस विभाग का खुला संरक्षण है, मुख्य मार्ग किनारे संचालित किये जा रहे ढाबों में आसानी से शराब प्राप्त हो जाती है जिसके चलते आने जाने वाले लोग ढाबे में खाना खाकर शराब पीकर वहां से अपने वाहन पर सवार होकर सड़क पर बेसुध होकर वाहन चलाते हैं और कोई छोटी-बड़ी दुर्घटना घट जाती है, जिससे कभी शराबियों की, तो कभी निर्दोष लोगों की जान असमय ही काल के गाल में समा जाती है। पैकारों के माध्यम से गांव-गांव में भी चाय पान ठेले, कुछ किराना दुकानों व कुछ घरों में भी बिकवाई जा रही शराब। क्षेत्र के बहुत से गांव में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब बिकवाई जा रही है। जिससे गांव का माहौल दूषित होता है और आए दिन घरों में लड़ाई झगड़े होते हैं, युवा पीढ़ी इस नशे की चपेट में आकर पैसों से और शरीर से भी बर्बाद हो रही है और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं। यदि विभागीय अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण करें तो स्वयं ही उन्हें वस्तु स्थिति पता चल जाएगी की कहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। किंतु संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ते हैं। संबंधित ठेकेदारों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार उनकी जेब गर्म करते होंगे। शराब एमआरपी रेट से ज्यादा में भी बेचने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

error: Content is protected !!