MP News : हमारे जीवन के पथप्रदर्शक होते हैं शिक्षक: विधायक अनुभा मुंजारे, भटेरा चौकी हाईस्कूल को डेस्क-बेंच की सौगात

शिक्षक दिवस के अवसर पर भटेरा चौकी स्थित शासकीय हाईस्कूल में आयोजित समारोह में बालाघाट-लालबर्रा विधायक अनुभा मुंजारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि संस्कार, चरित्र और जीवन में आगे बढ़ने की दिशा भी दिखाते हैं। इस अवसर पर विधायक ने स्कूल को 40 नग डेस्क एवं बेंच की सौगात दी और शिक्षकों का सम्मान किया।

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। शासकीय हाईस्कूल भटेरा चौकी वार्ड क्रमांक 02 में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं विधायक अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare) ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता की तरह शिक्षक भी हमारे जीवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें हर चुनौती से निकलने का मार्ग दिखाते हैं और समाज व देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

मुंजारे ने कहा कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस को हम शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाते हैं। यह दिवस हमें उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने और जीवन में उन्हें आत्मसात करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का योगदान अमूल्य है, क्योंकि वे हमें अध्ययन के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

संविधान का महत्व बताया

अपने संबोधन में विधायक ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को भी याद किया और कहा कि उन्होंने हमें संविधान दिया, जिसने हमें स्वतंत्रता, समानता और मौलिक अधिकारों से सशक्त किया। देश संविधान के बल पर आगे बढ़ रहा है और हम सभी को भी अच्छे कार्यों के माध्यम से अपने समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।

विधायक विकास निधि से मिला फर्नीचर

इस अवसर पर विधायक मुंजारे ने स्कूल को 40 नग डेस्क-बेंच फर्नीचर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वे स्कूल आई थीं, तब उन्हें छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था की समस्या बताई गई थी। लंबे समय से विद्यार्थी जमीन पर बैठने को मजबूर थे। इस मांग को पूरा करते हुए उन्होंने विधायक विकास निधि से फर्नीचर उपलब्ध कराया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल में अतिरिक्त कक्ष और अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयासरत हैं।

मुंजारे ने कहा कि विद्यालयों में पानी, बिजली, शौचालय और फर्नीचर जैसी बुनियादी सुविधाएं होना अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में लालबर्रा के बघोली स्कूल में अतिरिक्त कक्ष और प्रयोगशाला कक्ष के लिए राशि आवंटित की गई है। उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र की सभी शालाओं में बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिले।

शिक्षक सम्मान और प्रेरणा

शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। विधायक ने विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षक दिवस पर संकल्प लें कि मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने स्कूल, शिक्षकों व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग ही उन्हें इस राजनीतिक मुकाम तक लाया है, इसलिए वे हमेशा जनता और शिक्षा के प्रति उत्तरदायी रहेंगी।

कार्यक्रम में गरिमा

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका वार्ड 1 के पूर्व पार्षद अनिल सोनी, ग्राम पंचायत खैरी के सरपंच गौरीशंकर मोहारे, पूर्व पार्षद शाबीर मंसूरी, विधायक प्रतिनिधि कपिल बर्वे, शाला प्राचार्य श्रीमती वासंती मंडलेकर, कार्यक्रम संचालक श्रीमती दीपिका भालेकर, प्रधानाध्यापक श्रीमती लक्ष्मी भलावी, सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती रीता वघारे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विधायक की इस सौगात से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आभार जताया। लंबे समय से उठ रही फर्नीचर की मांग पूरी होने पर स्कूल परिवार ने विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया।

Read Also : MP News : बालाघाट-सिवनी हाईवे पर अवैध शराब कारोबार बेलगाम, प्रशासन की चुप्पी से माफिया के हौसले बुलंद

error: Content is protected !!