लालबर्रा, राष्ट्रबाण। बालाघाट से सिवनी मार्ग पर कंजई बेरियल के पास का नाला शनिवार को हुई बारिश के कारण दोपहर उफान पर आ गया। इस नाले में कंजई, भांडामुर्री के जंगल का पानी आता है जो पुल के ऊपर अधिक पानी होने से नाले का पुलिया उफान पर आ जाता है और सड़क के दोनों ओर दुपहिया व चौपहिया वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है और आवागमन जाम हो जाता है । कोई राहगीर पुल पर अधिक पानी होने की दशा में पुल पार न कर सके इसके लिए लालबर्रा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर उपस्थिति रही। यह पुल आधा एक घंटे के अंदर खाली भी हो जाता है। लगभग आधा एक घंटे बाद आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ भी हो गया।