मुंबई, राष्ट्रबाण। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक छात्रा को कथित तौर पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने पीड़िता की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली थी। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली थी और ठाणे के भयंदर इलाके में रहती थी. पंजाब में आरोपी से मिलने के बाद उसकी दोस्ती हुई थी, जहां वो फार्मेसी कोर्स का एग्जाम देने के लिए गई थी।
- Advertisement -
आरोपी ने फोटो एडिट कर किया था ब्लैकमेल
एजेंसी के मुताबिक, नवघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वहां रहने के दौरान आरोपी उसे एक पार्क में ले गया और उसके साथ सेल्फी खींची। बाद में उसने फोटो में छेड़छाड़ करके उसके गले पर मंगलसूत्र पहना दिया और बताया कि उसकी पीड़िता के साथ शादी हो चुकी है। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया और धमकी दी अगर उसकी मांगे पूरी नहीं की तो वह उस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।
- Advertisement -
छह महीने पहले स्टूडेंट ने किया था सुसाइड
इससे परेशान होकर छात्रा ने 24 दिसंबर, 2023 को अपने गर की छत से फांसी लगाकर कथित तौर पर सुसाइज कर ली। पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। बाद में पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाने), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की। हालांकि एफआईआर में शिकायत दर्ज करने में देरी की वजह नहीं बताई गई है।