इम्फाल, राष्ट्रबाण: मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब 7 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों खासकर पहाड़ी इलाकों और ट्राइबल समाज की जिंदगी को नई दिशा देंगे और बेहतर अवसर प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी ने बताया कि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, इसलिए वे सड़क मार्ग से पहुंचे। उन्होंने कहा कि रास्ते भर हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, वह अविस्मरणीय है। पीएम मोदी ने मणिपुर की जनता के इस स्नेह को नमन करते हुए कहा “आपके इस प्रेम के आगे मैं सिर झुकाता हूं।”
मणिपुर को बताया विकास का अहम स्तंभ
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है और यह वही रत्न है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लगातार प्रयास है कि मणिपुर को तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाए। भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर पीएम मोदी ने मणिपुर के जज्बे को सलाम किया।
शांति और समझौतों पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में हिल्स और वैली के विभिन्न संगठनों से हुए समझौतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार संवाद, सम्मान और आपसी समझ को आधार बनाकर शांति स्थापित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि शांति के रास्ते पर चलकर अपने सपनों को पूरा करें। “भारत सरकार आपके साथ है और आपके सपनों को साकार करने के लिए हर कदम पर सहयोग करेगी,” उन्होंने कहा।
कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि पहले मणिपुर के दूरस्थ गांवों तक पहुंचना बेहद कठिन था, लेकिन अब सैकड़ों गांवों तक सड़क कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा ट्राइबल और पहाड़ी समाज को मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में मणिपुर में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है। जल्द ही जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन पूरी तरह तैयार होकर राजधानी इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ देगी।
Read also: राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम, 17 सितंबर को वोट चोरी पर बड़ा खुलासा, वाराणसी-हरियाणा पर निशाना