नई दिल्ली, राष्ट्रबाण: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर फिर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि आयोग के अंदर से उन्हें अब मदद मिल रही है। राहुल ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कर्नाटक की आलंद और महाराष्ट्र की राजुरा सीट का जिक्र किया, जहां हजारों वोट अवैध रूप से काटे या जोड़े गए। उन्होंने चुनाव आयोग को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर जवाब नहीं मिला, तो जनता समझेगी कि लोकतंत्र खतरे में है।
आलंद और राजुरा में वोट चोरी के आरोप
राहुल ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा का उदाहरण दिया, जहां 2023 में 6,018 वोट काटे गए। उन्होंने दावा किया कि यह कांग्रेस की मजबूत सीट थी, इसलिए टारगेट किया गया। महाराष्ट्र की राजुरा सीट पर 6,850 वोटर अचानक जोड़े गए। राहुल ने कहा कि यह सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से हुआ, जिसमें ऑटोमेटेड टूल्स का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने पूछा कि 2 सेकंड में दो फॉर्म कैसे भरे गए, वह भी सुबह 4:07 बजे? राहुल ने इसे सुनियोजित धांधली करार दिया।
‘चुनाव आयोग से मिल रही मदद’
राहुल ने सनसनीखेज दावा किया कि अब चुनाव आयोग के अंदर से उन्हें जानकारी मिल रही है। पहले ऐसा नहीं था, लेकिन अब लोग सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सिलसिला अब रुकेगा नहीं। जनता को वोट चोरी की सच्चाई पता चलेगी, फिर उनकी ताकत जागेगी।” राहुल ने जोर देकर कहा कि अगर जनता को संविधान और लोकतंत्र पर खतरा समझ आ गया, तो धांधली करने वालों का खेल खत्म हो जाएगा।
’15 साल से हो रही वोट चोरी’
राहुल ने दावा किया कि पिछले 10-15 सालों से वोट चोरी हो रही है, जिससे भारत का लोकतंत्र हाइजैक हो गया है। उन्होंने कहा, “मेरा काम सरकार पर दबाव बनाना है, लेकिन लोकतंत्र बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” राहुल ने आयोग से मांगा कि वह आईपी एड्रेस, डिवाइस लोकेशन और ओटीपी ट्रेल की डिटेल दे। कर्नाटक सीआईडी के 18 पत्रों का जवाब न मिलने पर उन्होंने सवाल उठाया कि आयोग क्या छिपा रहा है?
जनता को जागरूक करने की अपील
राहुल ने कहा कि वह देशभक्त और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर लोकतंत्र बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट चोरी और संविधान पर खतरे को समझें। अगर आयोग एक हफ्ते में जवाब नहीं देता, तो राहुल के मुताबिक यह साबित होगा कि वह धांधली में शामिल है।
Read also: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, बोले– ज्ञानेश कुमार ‘वोट चोरों का साथी बोले- हाइड्रोजन बम बाकी