राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम, राज समेत 5 के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट

Rahul Maurya

इंदौर, राष्ट्रबाण: मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष जांच दल (SIT) ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह हत्याकांड, जो हनीमून के दौरान हुआ, ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी।

चार्जशीट में क्या?

मेघालय पुलिस ने सोहरा सब-डिविजन की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह विस्तृत चार्जशीट जमा की है। इसमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 238(a) (सबूत मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में और सबूत जुटाए जा रहे हैं। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द ही तीन अन्य लोगों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलॉम जेम्स, मकान मालिक लकेंद्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहीरवार शामिल हैं, जिन्हें सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इन्हें जमानत मिल चुकी है।

हत्याकांड की कहानी

इंदौर के 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को 24 वर्षीय सोनम से हुई थी। पुलिस का दावा है कि सोनम इस शादी से खुश नहीं थी, क्योंकि उसका अपने परिवार के फर्नीचर व्यवसाय में काम करने वाले अकाउंटेंट राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बाद, सोनम ने हनीमून के बहाने मेघालय में राजा की हत्या की साजिश रची। दोनों 20 मई को मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को वे लापता हो गए, और 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली।

जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए आकाश, आनंद और विशाल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। इसके बाद सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। जांच में पता चला कि हत्या के बाद सोनम इंदौर में छिप गई थी।

Read also: पीएम मोदी नहीं जाएंगे UNGA, जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

error: Content is protected !!