एनकाउंटर में ढेर हुआ ‘समंदर चाचा’ उर्फ ह्यूमन GPS, करवा चुका था 100 घुसपैठ

Rahul Maurya

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क को झटका दिया। गुरुवार, 28 अगस्त को शुरू हुए ऑपरेशन में आतंकी बागू खान उर्फ ‘समंदर चाचा’ को मार गिराया गया। आतंकी संगठनों में ‘ह्यूमन जीपीएस’ के नाम से कुख्यात समंदर चाचा 1995 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय था और 100 से ज्यादा घुसपैठ करवा चुका था। इस एनकाउंटर में एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया, जिससे आतंकी गतिविधियों पर बड़ा प्रहार हुआ है।

LoC पर तड़के छिड़ी मुठभेड़

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि गुरेज सेक्टर में LoC के पास आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। इसके आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार तड़के बागू खान और उसके साथी को घुसपैठ करते देखा गया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने उन्हें घेरा, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में समंदर चाचा और एक अन्य आतंकी ढेर हो गए। ऑपरेशन 29 अगस्त की सुबह तक चला, जिसमें इलाके की तलाशी भी की गई।

समंदर चाचा: आतंक का नक्शा

बागू खान उर्फ समंदर चाचा हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था। उसे LoC के गुप्त रास्तों और कठिन इलाकों की गहरी जानकारी थी, जिसके चलते उसे ‘ह्यूमन जीपीएस’ कहा जाता था। 1995 से PoK में सक्रिय, उसने कई बार आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने में मदद की थी। उसकी मौत को आतंकी नेटवर्क के लिए करारा झटका माना जा रहा है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है।

आतंक के खिलाफ सख्ती

यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में बढ़ी आतंकी गतिविधियों के बीच हुआ। अप्रैल 2025 में पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। गुरेज में यह सफलता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों का हिस्सा है, जिनका मकसद आतंकी ठिकानों को नष्ट करना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

गुरेज सेक्टर में यह ऑपरेशन स्थानीय लोगों के लिए भी राहत की खबर है, क्योंकि यह इलाका अक्सर घुसपैठ का गढ़ रहा है। सुरक्षाबलों की इस कामयाबी से LoC पर निगरानी और सख्त होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि समंदर चाचा जैसे अनुभवी आतंकियों का खात्मा आतंकी संगठनों की रीढ़ तोड़ सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस ऑपरेशन की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ ने क्षेत्र में शांति की जरूरत पर भी जोर दिया।

Read also: दिल दहला देने वाली घटना, कूड़े में मिली बोरी से निकला नवजात, कुत्ते ने खींचा तो बची जान

error: Content is protected !!