सिवनी, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के सख्त निर्देशों पर पुरे जिले में जुआ सट्टा के विरुद्ध थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है। लेकिन आदेगांव थाना अंतर्गत आने वाला क्षेत्र जुआ फड़ जमा कर नाल कटने वाले गिरोह के लिए स्वर्ग बना हुआ है। यहां घनश्याम और अमजद की जोड़ी द्वारा दिन दहाड़े जुआ फड़ जमाई जा रही है।
- Advertisement -
सूत्रों की माने तो घनश्याम गिरोह के द्वारा आदेगांव थाना क्षेत्र के बीबी गांव में दिन के उजाले में जुआ फड़ जमा कर नाल कटी जा रही है। प्रतिदिन लाखो की फड़ जमाई जा रही है और आदेगांव पुलिस अनजान बनी हुई है। क्षेत्र में चर्चा जोरो पर है कि नालकटो द्वारा आदेगांव थाना में मोती रकम की चढ़ौत्री चढ़ाई जा रही है जिसके चलते आदेगांव पुलिस इस नालकट गिरोह पर मेहरबान है और खुलेआम दिन के उजाले में जुआ फड़ जमाया जा रहा है।
- Advertisement -
नालकटो का यह गिरोह स्थान बदल-बदल कर फड़ बैठाता है। जुआ फड़ के आसपास गिरोह के गुर्गे टावरिंग करते है जो जो पुलिस कार्यवाही की सूचना अपने आका को दे सके साथ ही यह खिलाड़ियों को फड़ तक पहुंचाने का काम करते है। टावरिंग कर रहे गुर्गो को पांच सौ से हजार रूपये मेहताना दिया जाता है। वही खिलाडी (जुआड़ी) लेन वाले को भी गिरोह के आका द्वारा पैसे दिए जाते है।
- Advertisement -
पुलिस द्वारा अब तक घनश्याम गिरोह द्वारा बैठाये जा रहे जुआ फड़ के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे आदेगांव पुलिस की छवि कलंकित हो रही है। सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता से आदेगांव थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर कार्यवाही की अपेक्षा है।