सिवनी : सिवनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 20 टन मांस से भरा ट्रक पकड़ा, कार्यवाही जारी

Rashtrabaan
Highlights
  • बिहार से मांस भर कर हैदराबाद जा रहा था ट्रक

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी पुलिस (Seoni Police) को मांस से भरे ट्रक पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने छिंदवाड़ा रोड़ बायपास (Chhindwara Road Bypass) पर घेरा बंदी कर ट्रक क्रमांक WB23 F6909 को रोका। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया की गाड़ी पर मांस भरा हुआ है, कागज पूछने पर ड्राइवर के पास को कागज नहीं मिले। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर 20 के लगभग मांस पाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

थाना प्रभारी सतीश तिवारी (Police station incharge Satish Tiwari)ने बताया की मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई जिसे संज्ञान में लेकर विभागीय टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका पूछताछ में ड्राइवर द्वारा गाड़ी में मांस भरा होना बताया है, ट्रक बिहार से मांस भर कर हैदराबाद जा रहा था। मांस किस जानवर का है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता जाँच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। हमने ड्राइवर सहित तीन लोगो की हिरासत में लेकर ट्रक जप्त कर लिया है, कार्यवाही जारी है।

- Advertisement -

गौमांस का संदेह

मध्यप्रदेश पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह पहली कार्यवाही है जिसमे इतनी बड़ी मात्रा में मांस पकड़ाया है। अभी तक सिवनी में गौवंश तस्करी और छोटे वाहनों पर गौमांस तस्करी के मामले सामने आये है। लेकिन यह पहला मामला है, जिसमे ट्रक में भरा लगभग 20 टन मांस पकड़ाया है, लोग गौमांस होने का संदेह जता रहे है। वही पुलिस अधिकारी जाँच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहने की बात कह रहे है।

- Advertisement -

बर्फ में दबाया जानवरो के अवशेष

मांस तस्करी का यह नया तरीका देखने को मिला है। जनवरी को काट कर उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर मांस के चारो तरफ बर्फ के टुकड़े डाल दिया गया जिससे मांस ख़राब न हो और न ही मांस की बदबू फैले, ट्रक की चार-चार तिरपाल से पैक किया गया। ट्रक के तिरपाल खोलने के बाद का नजर देख पुलिस की आंखे भी फटी की फटी रह गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!