सिवनी, राष्ट्रबाण: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़ यात्रा के दौरान चार श्रद्धालु रेलवे की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। सभी घायल लखनवाड़ा के पास बैनगंगा नदी से भोमा की ओर जा रहे थे। हादसा छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां झंडा फहराने के दौरान झंडे में लगी स्टील की रॉड ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई, जिससे चारों कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए।
घायलों की पहचान भोमा गांव के निवासियों के रूप में हुई है। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की पूरी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ यात्रा करते समय श्रद्धालु जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। छिंदवाड़ा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक श्रद्धालु ने जोश में ऊँचा झंडा फहराया, जिसमें स्टील की रॉड लगी थी। दुर्भाग्यवश वह रॉड रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन से टकरा गई, जिससे तेज करंट फैल गया और चार कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए।
इलाके में मचा हड़कंप, प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।
भोमा गांव में पसरा मातम
घटना की खबर मिलते ही भोमा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं और प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।
यह घटना धार्मिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर परिणाम को दर्शाती है। प्रशासन ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ऊँचे और धातुयुक्त झंडों से बचें, विशेषकर रेलवे ट्रैक या हाई वोल्टेज तारों के पास।
Read Also: मध्य प्रदेश में मॉनसून का कहर 252 लोगों और 432 पशुओं की मौत