सिवनी : कोतवाली पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से होते हुए नागपुर, हैदराबाद में गौवंश की तस्करी बड़ी मात्रा में की जाती है। गौवंश तस्करो द्वारा गौवंश तस्करी के नए-नए तरीके इक्तयार किये जाते है। वह बड़ी ही चतुराई से गाड़ी में अन्य सामान की लोडिंग दिखा कर गाय से भरे ट्रक को जिले से पार करने का प्रयास करते है लेकिन गौवंश तस्करो की होशियारी कोतवाली पुलिस के सामने धरी की धरी रह गई।

- Advertisement -

कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की सिवनी से होकर गौवंश से भरा ट्रक जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम बना कर सिवनी के बायपास मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान छिंदवाड़ा रोड़ बायपास पर ट्रक क्रमांक MP.20, HB.3251 को रोका गया और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने गाड़ी पर गौवंश होना बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में गौवंश पाए गए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी जप्त की गई है आगे की कार्यवाही जारी है।

- Advertisement -

ऊपर कैरेट, नीचे गौवंश

गौवंश तस्करो ने गौवंश तस्करी के लिए नए-नए तरीके चुन लिए है। कुछ दिन पूर्व 20 टन गौमांस से भरा ट्रक, जिसे बड़ी ही शातिरता से गाय काट कर बर्फ के बीच दबा कर गौमांस हैदराबाद ले जाया जा रहा था जिसे कोतवाली पुलिस ने पकड़ बड़ी सफलता हासिल की थी। अब एक बार फिर गौवंश तस्करो की होशियारी धरी की धरी की धरी रह गई। ट्रक में पाटिया लगा कर अंदर गौवंश भर कर ऊपर से कैरेट रख कर गौवंश तस्करी की जा रही थी। जिससे गाड़ी में कैरेट भरा दिखाई दें लेकिन सिवनी पुलिस की सजगता ने तस्करो के मंसूबो पर पानी फेर दिया और गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सिवनी पुलिस को सफलता हासिल हुई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!