केवलारी, राष्ट्रबाण। शासकीय महाविद्यालय केवलारी में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम अंतर्गत सप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 29 नवंबर 2024 को निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. एस.एन. डेहरिया एवं रेड रिबन प्रभारी डॉ.संजय मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया। विश्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने विश्व एड्स जागरूकता पर निबंध, लेखन किया तथा विद्यार्थियों ने प्रश्न मंच में भाग लेकर विश्व एड्स दिवस के बारे में एवं एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बचाव एवं कारण के उपायों पर जाना और समझा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों की उपस्थिति सराहनी रही।
आरती राय, संत कुमारी सोनवानी और आकांक्षा साहू ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान किया प्राप्त
एड्स जागरूकता पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता पी. पी. टी. के माध्यम से जीव विज्ञान के प्राध्यापक श्री पंकज साकेत एवं डॉ. धर्मेंद्र परते, श्री हेमराम मर्सकोले, डॉ. भाण्डे मैडम, श्रीमती धनेश्वरी हरिनखेड़े, श्री संदीप भगत के सहयोग से संपन्न कराया गया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती राय बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संत कुमारी सोनवानी बी.एस.सी. प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा साहू बी.एस.सी प्रथम वर्ष की रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. डेहरिया ने प्रसन्नता व्यक्त की।