शहडोल : अवैध क्लीनिकों एवं मेडिकल स्टोर को किया गया सील

Rashtrabaan

    शहडोल, राष्ट्रबाण। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. शुक्ला एवं एस.डी. कवर तथा रुजोपचार टीम द्वारा विकासखण्ड जयसिंहनगर के बस स्टैण्ड स्थित मिश्रा क्लीनिक डॉ. मेटी क्लीनिक रीवा रोड एवं सरकार दवाखाना जयसिंह नगर जिला शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सरकार दवाखाना जो पूर्व में सील की गई थी, के संचालक द्वारा सील की गई क्लीनिक में उपचार करते पाया गया, जिसे पुनः सील करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बिना वैध डिग्री एवं पंजीयन के संचालन पर मिश्रा क्लीनिक एवं मेटी क्लीनिक को भी सील किया गया, इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

    error: Content is protected !!