सुरेश रैना को ED का समन, 1xBet बेटिंग ऐप केस में पूछताछ

Rahul Maurya
सुरेश रैना को ED का समन

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। रैना, जो इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं, को आज दिल्ली में ED मुख्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उनकी पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत होगी। इस मामले में रैना के अलावा हरभजन सिंह, युवराज सिंह, और बॉलीवुड हस्तियाँ उर्वशी रौतेला और सोनू सूद भी जाँच के दायरे में हैं।

1xBet और अवैध बेटिंग का मामला

ED की जाँच में सामने आया है कि 1xBet जैसे अवैध बेटिंग ऐप्स ने निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की और भारी मात्रा में कर चोरी की। रैना का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापन और प्रचार गतिविधियों से जुड़ा बताया जा रहा है। न्यूज़18 और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, ED इस बात की पड़ताल कर रही है कि रैना ने 1xBet के प्रचार में कितनी भूमिका निभाई। जाँच में कई अन्य बेटिंग ऐप्स जैसे Parimatch, FairPlay, और Lotus 365 भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर हवाला और क्रिप्टो वॉलेट के जरिए 2000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लेन-देन किया।

सेलेब्रिटीज़ और सोशल मीडिया प्रमोशन

इससे पहले, हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ अवैध बेटिंग ऐप्स को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए केस दर्ज किया था, जिसमें अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, और निधि अग्रवाल जैसे नाम शामिल थे। मार्च 2025 में भी हैदराबाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि ये ऐप्स जुआ और सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं, जो खासकर युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाता है और वित्तीय संकट का कारण बनता है। ED ने हाल ही में Google और Meta से भी सहयोग माँगा है ताकि इन ऐप्स के विज्ञापनों की जाँच की जा सके।

आर्थिक प्रभाव

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि भारत में अवैध बेटिंग ऐप्स का बाजार 100 मिलियन डॉलर तक हो सकता है, जिसमें 22 करोड़ यूज़र्स शामिल हैं। ये ऐप्स हर साल 27,000 करोड़ रुपये के कर की चोरी करते हैं। ED की जाँच से यह स्पष्ट होने की उम्मीद है कि इन ऐप्स ने किस हद तक गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया। रैना के बयान के बाद जाँच की दिशा और साफ होगी।

Read Also: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू, कमेटी गठित

error: Content is protected !!