खनिज विभाग में स्वीपर के जलवे : अधिकारियों के साथ रेड करने से लेकर सेटिंग के निपटा रहा काम; जिम्मेदारों की मेहरबानी बनी चर्चा

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। खनिज विभाग में पदस्थ ड्राइवर, पियून और स्वीपर की कार्यप्रणाली हमेशा चर्चा में रहती है। ये भले ही वेतन शासन से लेते हो लेकिन यह रायल्टी चोर खनिज माफियाओं लिए सूचना देने का काम बहुत ईमानदारी से करते है। ये अधिकरियों द्वारा चेकिंग और रेड मारने की सूचना पहले ही डंफर मलिको और अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को देते है इसके बदले इन्हे ये माफिया और रायल्टी चोर हर महीने चढ़ौत्री चढ़ाते है।

- Advertisement -

सूत्रों की माने तो इन दिनों खनिज विभाग में स्वीपर रंजीत के जलवे चल रहे है। विभाग में स्वीपर रंजीत अपने मूल कार्य क छोड़कर अधिकारियों के साथ रेड मरने, चेकिंग के लिए जाता है। रंजीत के जलवे ऐसे है की वह आपने मूल कार्य के लिए अलग से एक महिला कर्मी को काम के लिए रखे हुए है इसका वेतन अलग से रंजीत द्वारा दिया जाता है। जबकि अपने मूल कार्य को छोड़कर अफसरों के साथ लग्जरी जीवन जी रहा है। माना जाता है की खनिज माफिया और रायल्टी चोर जब अधिकारियों की कार्यवाही का शिकार होते है तो यही शख्स सेटिंग के लिए सेतु का कार्य करते हुए दोनों के बीच मध्यस्ता कराता है जिसके एवज में इसे मोटी रकम दी जाती है।

- Advertisement -

इस संबंध में जब राष्ट्रबाण खनिज अधिकारी सलामे से संपर्क कर चर्चा की तो उन्होंने यह स्वीकार किया की छोटे कर्मचारी द्वारा ऐसे काम किये जाते है लेकिन हमारे द्वारा कोशिश की जाती है की इन्हे कार्यवाही में कम ही शामिल करें। रंजीत के कारनामें विभाग में चर्चा का विषय बने हुए है। अब देखना यह होगा की माफियाओं और रायल्टी चोरो को जानकारी देने वाले कर्मचारी पर खनिज अधिकारी कैसे शिकंजा कसते है।

error: Content is protected !!