कनाडा से चल रहे आतंकी गिरोह का भंडाफोड़

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस ने बरामद किया हथियारों और कारतूसों का जखीरा

जालंधर, राष्ट्रबाण। पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुख्यात लखबीर लांडा गिरोह के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन पिस्तौल और कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। लांडा को आतंकी घोषित किया गया है और वह कनाडा से गैंग आपरेट कर रहा है। अब तक इस गिरोह के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब पांच खूंखार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, दिलबाग सिंह उर्फ बागा, दिलप्रीत सिंह और साजनदीप सिंह उर्फ साजन शामिल हैं।

व्यापारियों को धमकाते थे

दिलप्रीत सिंह लखवीर सिंह उर्फ लांडा के संपर्क में था तथा उसके कहने पर उसने तरनतारन और अमृतसर में व्यापारियों और दुकानदारों को धमकाया था। उसके पास से 30 बोर की जिंदा कारतूस बरामद की गई है। साजनदीप सिंह उर्फ साजन भी लखवीर सिंह उर्फ लांडा के संपर्क में था तथा तरनतारन और अमृतसर में व्यापारियों, आढ़तियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगता था। उसके पास से एक कारतूस बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!