टूटा सोने का सपना, विनेश फोगाट प्रतियोगिता से बाहर

Rashtrabaan
Highlights
  • पेरिस ओलंपिक ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा
  • पेरिस ओलंपिक ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। पेरिस ओलंपिक 2024 ने बुधवार की सुबह करोड़ों भारतीयों के दिल को एक झटके में तोड़कर रख दिया। हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है- भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट। विनेश फोगाट को आज रेसलिंग में यूएसए की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मेडल मैच खेलना था। उम्मीद की जा रही थी कि वे आज गोल्ड लेकर आएंगी, लेकिन इससे पहले ही खबर आई कि अब विनेश फोगाट इस प्रतियोगिता से बाहर कर दी गई हैं।

- Advertisement -

खबर सुनते ही तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

भारतीय रेसलर को निर्धारित कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की हालत बिगड़ गई है, जिसके चलते भारतीय रेसलर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

- Advertisement -

बाल और नाखून तक काट दिए थे

बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट एवं उनके कोच को मंगलवार की रात को उनके ज्यादा वजन होने के बारे में पता चल गया था, इसके बाद विनेश पूरी रात सो नहीं पाई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रही। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट ने फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे, लेकिन इसके बावजूद विनेश फोगाट का वजन कम नहीं हो पाया।

सारे समीकरण एक झटके में बदल गए

पता चला है कि विनेश फोगाट जिस 50 किलोग्रामभार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं, उनका वजन आज उससे कुछ ज्यादा आ गया है। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि अब इस इवेंट के फाइनल में यूएएस की खिलाड़ी से फाइनल में वो एथलीट खेलेगी, जिसे हराकर विनेश फोगाट ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। यानी सारे समीकरण एक झटके में बदल गए हैं।

- Advertisement -

वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा

विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम अधिक था। इसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।

- Advertisement -

पूरी रात वजन घटाने की कोशिश में जुटी रहीं

जानकारी मिली है कि रात में जब विनेश का वजन किया गया तो वो करीब 52 किलो था, लेकिन इसके बाद विनेश पूरी रात सोईं नहीं और अपना वजन कम करने के प्रयास में लगी रही। उनका वजन कम हुआ भी, लेकिन जब फाइनल से पहले फिर से उनका वजन किया गया तो वो मानक से करीब 100 ग्राम ज्यादा था। इस 100 ग्राम वजन की वजह से ही उन्हें इस इवेंट से बाहर कर दिया गया है। बताया जाता है कि फाइनल वजन के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से ये मांग की कि उन्हें कुछ और वक्त दिया जाए, ताकि वे 100 ग्राम वजन को भी कम कर सकें, लेकिन इसकी परमीशन नहीं दी गई।

भारत के लिए ओलंपिक इतिहास में रच सकती थी इतिहास

विनेश फोगाट इससे पहले 53 किलो भार वर्ग में ही हिस्सा लेती रहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने 50 किलो वाले वर्ग में हिस्सा लिया। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से कट में पहुंची थीं। फोगट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। स्वर्ण पदक मुकाबले के दौरान उन्होंने विश्व की नंबर एक और प्रबल दावेदार जापान की युई सुसाकी को चौंका दिया, इसके बाद यूक्रेन और क्यूबा की पहलवानों पर दो और शानदार जीत दर्ज की।

- Advertisement -

दिलों में अब भी चैंपियन

राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के असाधारण खेल ने हर भारतीय को रोमांचित किया है और देश को गौरवान्वित किया है। हम सभी उनकी अयोग्यता पर निराशा हैं, लेकिन वह 1.4 बिलियन लोगों के दिलों में अब भी चैंपियन हैं।
तुम भारत का गौरव और हर भारतीय के लिए प्रेरणा” भारत की बेटी भले ही अब फाइनल में नहीं खेल पाएंगी, लेकिन जिस जज्बे के साथ वह फाइनल में पहुंची थीं, उसके लिए पूरे देश को तुम पर गर्व है विनेश… पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को चैंपियनों में चैंपियन कहा है। पीएम ने कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं। पीएम ने कहा कि यह झटका दुख पहुंचाने वाला है। काश वह उस नराशा को बता पाते, जिसका वह अनुभव कर रहे हैं।

इन्हीं हालातों में असली ताकत दिखती है

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि विनेश आप हमेशा भारत के लिए आशा और गौरव की किरण रही हैं। आज का झटका भले ही झेलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इन्ही हालातों में आपकी असली ताकत उभरकर सामने आती है।

- Advertisement -

मोदी ने कहा-कड़ा विरोध दर्ज कराएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किये जाने के मामले में आज बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी तथा विनेश की बाहर होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आईओए प्रमुख से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में भारत का कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया है।

error: Content is protected !!