साहब के उत्कृष्ट पंचायत मे लगा भ्रष्टाचार का अम्बार, अधूरे निर्माण कर्यो को ऑनलाइन पूर्ण दिखा कर निकाल ली सम्पूर्ण राशि

Rashtrabaan

शहडोल, राष्ट्रबाण। ग्राम पंचायतो मे सरपंच एवं सचिवों द्वारा बिना मूल्यांकन और बिना निर्माण कार्य कराये ही फर्जी बिलो के आधार पर बेंडर से मिली भगत कर राशि का आहरण कर बंदर बांट किया जा रहा है, जिसकी जानकारी होने के बाद भी सरपंच एवं सचिवों के खिलाफ सीईओ द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जांच के नाम पर तमाशा किया जा रहा है। फर्जी तरीके से राशि आहरण किये जाने पर सरपंच एवं सचिव के खिलाफ थाने मे आपराधिक मुकदमा दर्ज न करा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। पत्रकारो द्वारा पांच उत्कृष्ट पंचायतो का नाम माँगा गया था, जिस पर जिन पंचायतो का नाम सीईओ ब्योहारी द्वारा उपलब्ध कराया गया उनमे से ग्राम चैरी का निरीक्षण पत्रकारों द्वारा किया गया जहां भ्रष्टाचार का अम्बार लगा हुआ है।

- Advertisement -

अधूरे निर्माण को ऑनलाइन पूर्ण दिखा कर निकाल ली सेड निर्माण की सम्पूर्ण राशि

जनपद पंचायत ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत चैरी के हरिजन बस्ती मे सीग्रेसन सेड का निर्माण कराने के लिए वर्ष 2022-ं23 मे सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति ली गयी जिसकी लागत 5 लाख 23 हजार 496 रूपये थी। उक्त कार्य मे 76273 रूपये मनरेगा से मजदूरी मे खर्च करना था किन्तु सरपंच एवं सचिव द्वारा मटेरियल के नाम पर 4 लाख 90 हजार 446 रूपये एवं मजदूरी मे 7 हजार 306 रूपये एक वर्ष पूर्व आहरण कर सिग्रेसन सेड को मनरेगा पोर्टल मे ऑनलाइन कम्प्लीट दिखा दिया गया है और उक्त निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।

आपराधिक मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग

ग्राम पंचायत चैरी मे सरपंच एवं सचिव द्वारा जिस तरह से बिना मूल्यांकन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बिल लगा कर राशि का आहरण कर किया जा रहा है उसे लेकर ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत ब्योहारी सीईओ से सरपंच एवं सचिव के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की जा रही है।

- Advertisement -

इनका कहना है
उपयंत्री से निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन एवं सचिव से वित्तीय खर्च की जानकारी मंगा कर कार्यवाही की जायेगी।

रामावतार अगरिया, सीईओ जनपद पंचायत ब्योहारी।
error: Content is protected !!