नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. नई दिल्ली का नॉर्थ ब्लॉक क्षेत्र, जहां गृह मंत्रालय (एमएचए) का कार्यालय है उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अधिकारियों को बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार दोपहर को हाई अलर्ट पर रखा गया था. नॉर्थ ब्लॉक को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, सुरक्षा अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक बम धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. गृह मंत्रालय में किसी निकासी या परिचालन में व्यवधान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी. ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और गृह मंत्रालय की बिल्डिंग में तलाशी अभियान चलाया.
150 स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
इस महीने की शुरुआत में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के करीब 150 स्कूलों में बम होने की धमकी देने वाले ई-मेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भेजे जाने का संदेह है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, इन ई-मेल का ‘आईपी पता’ बुडापेस्ट में पाया गया है और दिल्ली पुलिस जल्द ही आगे की जांच के लिए हंगरी की पुलिस से संपर्क करेगी. आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक डिवाइस को निर्दिष्ट एक विशिष्ट पहचान संख्या है.